Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का चौथा मोस्ट अवेटेड बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर, गुरूवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बड़ा बयान सामने आया है। पुजारा का कहना है कि इस मैच में टीम इंडिया को एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूत है, जो जसप्रीत बुमराह की मदद कर सके।
बता दें कि इस सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी पर सवालिया निशान खड़ा हो चुका है। क्योंकि पूरी गेंदबाजी का भार अकेले जसप्रीत बुमराह ने अपने कंधों पर ले रखा है। बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखे हैं। बुमराह खबर लिखे जाने तक जारी सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 10.90 की शानदार औसत से कुल 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Cheteshwar Pujara ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि MCG में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले, चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि गेंदबाजी लाइनअप एक ऐसी चीज है जिस पर भारत को काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप, वे अच्छा काम कर रहे हैं।
पुजारा ने आगे कहा- रविंद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी दोनों ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है, लेकिन हमारे पास एक गेंदबाज की कमी है और यदि संभव हो तो भारत को MCG टेस्ट के लिए एक और गेंदबाज जोड़ना होगा और शायद एक बल्लेबाज को कम करने का प्रयास करना होगा। लेकिन मुझे नहीं पता ये कौन होगा, क्योंकि इस बात की कम ही संभावना है कि अगले टेस्ट मैच में भारत ज्यादा बदलाव करे।
तो वहीं आपको इस सीरीज के बारे में बताएं तो फिलहाल तीन मैच खेले जा चुके हैं। पहले टेस्ट को भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। एडिलेड ओवल में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्राॅ हुआ था और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। देखने लायक बात होगी कि कौनसी टीम MCG टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन कर, मैच को अपने नाम करती है?