BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हर्षा भोगले ने यूट्यूब पर लाॅन्च की India’s Top 25 सीरीज, फैंस को याद आई चेन्नई में सचिन तेंदुलकर द्वारा खेली गई शानदार पारी 

Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के जानकार और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नई क्रिकेट सीरीज लाॅन्च की है। बता दें कि इस सीरीज का नाम India’s Top 25 है, जिसमें भारतीय क्रिकेट से जुड़े 25 बड़ी घटनाओं या टाॅप मूमेंट्स के बारे में वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा।

तो वहीं इस नई सीरीज की जानकारी वाॅयस ऑफ क्रिकेट (Voice of Cricket) के नाम से मशहूर हर्षा भोगले ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इस पोस्ट में हर्षा ने लिखा-

क्रिकेट में भारत के टाॅप 25 मूमेंट को इस सीरीज के माध्यम से आपके सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह एक महत्वाकांक्षी, साहसी परियोजना है और मैंने इसे अंग्रेजी और हिंदी में करने का प्रयास किया है। 25 नंबर यहां है। आप क्या सोचते हैं, मुझे जरूर बताएं। हिंदी वर्जन कल आएगा।

देखें हर्षा भोगले की यह पोस्ट

Very excited to bring you this series on India’s Top 25 moments in cricket. It is an ambitious, audacious project and I have tried to do it in English and Hindi. No 25 is here. Do tell me what you think. The Hindi version drops tomorrow https://t.co/egr5wfAxUD

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 28, 2024

तो वहीं हर्षा की इस सीरीज के नंबर 25 में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में चेन्नई में हासिल की गई ऐतिहासिक जीत का भी जिक्र किया गया है। भारत की यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि यह भारत के मुबंई में हुए 26/11 हमले के दो हफ्ते बाद ही हासिल की गई थी।

मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन-चेज करते हुए इतिहास रचा था। भारत के लिए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 83, तो सचिन तेंदुलकर ने यादगार 103* रनों की शतकीय पारी खेली थी, तो युवराज सिंह भी 85* रन बनाकर नाबाद रहे थे।

दूसरी ओर, आपको भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें, तो वह इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। इस समय कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है।

Exit mobile version