Skip to main content

ताजा खबर

हरियाणा के Anshul Kamboj ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 39 साल बाद किया ये कारनामा

Anshul Kamboj (Photo Source: X)

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो 39 साल के बाद पहली बार एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। शुक्रवार को लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा और केरल के बीच मैच में उन्होंने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।

कम्बोज इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले टूर्नामेंट के ऐतिहासिक इतिहास में केवल तीसरे गेंदबाज हैं। 23 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन बॉलिंग से केरल की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अपने स्पेल में 49 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए, जिसने केरल को उनकी पहली पारी में 291 रनों पर रोक दिया।

अंशुल से पहले बंगाल के प्रेमंगशु चटर्जी ने 1956 में असम के खिलाफ 20 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वहीं राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने 1985 में विदर्भ के खिलाफ 78 रन देकर यह कारनामा किया था। ओवरऑल फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में कंबोज 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती ये कारनामा कर चुके हैं।

इसके अलावा हरियाणा के लिए खेलते हुए यह किसी भी गेंदबाज द्वारा बनाया गया सबसे अच्छा गेंदबाजी फिगर है। इससे पहले जोगिंदर शर्मा ने 2004/05 सत्र में विदर्भ के खिलाफ आठ विकेट लिए थे।

रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीआंकड़े:

10/20 – प्रेमांगशु चटर्जी – बंगाल बनाम असम (1956-57)

10/49 – अंशुल कंबोज – हरियाणा बनाम केरल (2024-25)

10/78 – प्रदीप सुंदरम – राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)

भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

10/20 – प्रेमांशु चटर्जी (1957)

10/46 – देबासीस मोहंती (2001)

10/49- अंशुल कंबोज * (2024)

10/74 – अनिल कुंबले (1999) – टेस्ट

10/78 – प्रदीप सुंदरम (1985)

10/78 – सुभाष गुप्ते (1954)

कौन है ये अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj)

हरियाणा के करनाल में जन्मे कंबोज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। वह 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खबरों में आए, जब उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लिए थे। हाल ही में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए पारी में 8 विकेट लिए थे, टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बने थे।

আরো ताजा खबर

‘आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी’ रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट पर रिएक्शन देते हुए महान सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद,...

ICC Rankings: मैन्स क्रिकेट में बल्लेबाजों की लिस्ट में फिर से टाॅप पर पहुंचे जो रूट, पढ़ें बड़ी खबर 

Joe Root (Photo Source: X)Latest ICC Rankings: जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को बड़ा फायदा...

5 बड़े कारण जिसकी वजह से रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आज 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। अश्विन ने करीब 14...

BGT 2024: रविचंद्रन अश्विन की फेयरवेल स्पीच सुन ड्रेसिंग रूम में भावुक हुए सभी भारतीय खिलाड़ी

Ravi Ashwin (Pic Source-X)आज यानी 18 दिसंबर को भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले...