BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हरमनप्रीत कौर से हो गई बड़ी गलती, अब देना होगा 75% मैच फीस जुर्माना

हरमनप्रीत कौर से हो गई बड़ी गलती, अब देना होगा 75% मैच फीस जुर्माना

हरमनप्रीत कौर से हो गई बड़ी गलती, अब देना होगा 75% मैच फीस जुर्माना

Harmanpreet Kaur (Pic Source-Twitter)

शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच टाई में समाप्त हुआ। इसी के साथ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी दोनों टीमों के बीच 1-1 में संपन्न हुई। तीसरे वनडे मुकाबले में दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से एक बड़ी गलती हो गई जिसकी वजह से उन्हें अब भारी जुर्माना देना होगा।

दरअसल हरमनप्रीत कौर एक स्वीप शॉट खेल रही थी जिसपर उन्हें ऑनफील्ड अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू दिया गया। हरमनप्रीत कौर को अंपायर का यह फैसला बिल्कुल भी सही नहीं लगा। उन्होंने गुस्से से स्टंप्स पर अपने बल्ले से मारा जिसकी वजह से स्टंप्स भी गिर गए। यही नहीं जब वो मैदान छोड़कर बाहर जा रही थी तब उन्हें अंपायर को कुछ बोलते हुए देखा गया और मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने खुलेआम तीसरे वनडे की अंपायरिंग की आलोचना की।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मैच रेफरी अख्तर अहमद ने हरमनप्रीत कौर के इस रवैए को लेवल 2 के तहत गलत बोला है। भारतीय महिला टीम की कप्तान के ऊपर 75% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है और उनके ऊपर तीन डिमैरिट अंक भी लगाए गए हैं।

अख्तर अहमद ने कहा कि, ‘हरमनप्रीत कौर को आउट होने के बाद गुस्से से स्टंप्स में अपने बल्ले से नहीं मारना चाहिए था और इसी वजह से उनके ऊपर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही जिस तरीके से उन्होंने अपने आपको प्रेजेंटेशन सेरिमनी में पेश किया उसकी वजह से उनके ऊपर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

हरमनप्रीत कौर को मिले तीन डिमैरिट अंक

हरमनप्रीत कौर को मिलने वाले तीन डिमेरिट अंकों में से दो उनके आउट होने के बाद मैदान पर किए गए कार्यों के लिए होंगे, जबकि एक प्रेजेंटेशन सेरिमनी में अंपायरिंग के स्तर की खुली आलोचना के लिए सजा दी जाएगी।

बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगर सुलताना इस बात से काफी खुश हैं कि उन्होंने और उनकी टीम ने भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में बराबरी की, साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत कौर के रवैए को लेकर भी अपना पक्ष रखा।

निगर सुलताना ने कहा कि,  ‘यह हरमनप्रीत कौर की परेशानी है मुझे से कोई लेना देना नहीं है। अगर मेरे से पूछा चाहे तो उन्हें इसको थोड़ा अच्छी तरीके से बोलना चाहिए था।’

Exit mobile version