BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हरप्रीत बरार की गेंदबाजी के फैन हुए शिखर धवन, कहा- मेरी द्वारा दी गई एक सलाह उनके काम आई

#image_title

Shikhar Dhawan And Harpreet Brar (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी। दरअसल दिल्ली के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो अंत में उन्हीं पर भारी पड़ा। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बना पाई।
बता दें पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी की बदलौत यह टीम 167 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन फिर यह टीम इस लय को बरकरार रखने में असफल रही और मात्र 136 रन पर ही बना सकी।

वहीं मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन ने अपने टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गेंदबाजों ने हमें खेल में वापसी कराई वह देखना अद्भुत था। हमारे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को इसका ढेर सारा श्रेय जाता है। चौथे ओवर से टर्न देखने को मिला और प्रभसिमरन का इस तरह की पारी खेलना अविश्वसनीय और अद्भुत था। उनकी इस पारी के कारण ही हमें उस स्कोर तक पहुंचने में मदद मिल सकी।

मैंने हरप्रीत बरार को गेंद को धीमा रखने को कहा- शिखर धवन 

शिखर धवन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हरप्रीत ने जिस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया वह देखने के लायक था। जब मैं युवा खिलाड़ियों के साथ होता हूं तो मैं एक युवा के तौर पर ही उनके साथ व्यवहार करता हूं। जिस तरह से यह लोग परिपक्व हो रहे हैं यह देखना सुखद है। हमें अधिक उत्साहित होने के बजाय अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

शिखर धवन ने कहा कि, जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं और मैच्योर हो रहे हैं उस देखकर मैं काफी खुश हूं। इस जीत से हमें आत्मविश्वास मिली है। हमें शांत रहने और बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होने की जरूरत है। दरअसल शांत रहने से हमें मदद मिली है और हमें अगले कुछ मैचों में बेहतरीन काम करने की जरूरत है।

Exit mobile version