Virender Sehwag And Harpreet Brar (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 के 59 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने मात्र 136 रन ही बनाए।
बता दें पंजाब की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी प्रभसिमरन सिंह ने की। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं इस टीम के गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें इस टीम की ओर से हरप्रीत बरार ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।
जिस गेंद पर उन्होंने आउट किया वो शेन वार्न की बॉल ऑफ सेंचुरी जैसी थी- वीरेंद्र सहवाग
हरप्रीत बरार की शानदार गेंदबाजी की तारीफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने की। उन्होंने कहा कि, इस मुकाबले में हरप्रीत बेहतरीन थे। पॉवरप्ले में गेंदबाजी करना और रन देने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। मनीष पांडे को जिस गेंद पर उन्होंने आउट किया वो शेन वॉर्न की बॉल ऑफ सेंचुरी जैसी थी। दिल्ली के खिलाफ बरार ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वॉर्नर जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद भी अच्छी थी। राइली रूसो ने बेहद खराब शॉट खेला हालांकि हरप्रीत की यह बहुत अच्छी और चतुर बॉलिंग थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब पंजाब को पंजाबियों की वजह से जीत मिली हो। फिर चाहे प्रभसिमरन सिंह हो या हरप्रीत बरार हो। दोनों खिलाड़ी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन और पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं और उनदोनों ने ही अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाई।
इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, जब चार विकेट गिरे तो दिल्ली के हाथों से यह मैच फिसल गया था। दिल्ली ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। अगर DC के बल्लेबाजों ने थोड़ा धैर्य दिखाया होता तो रन बने होते और नतीजा कुछ और हो सकता था।