Skip to main content

ताजा खबर

‘हम 1-2 लोगों पर निर्भर नहीं होना चाहते…’- मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा का बड़ा बयान

Rohit Sharma Moh. Siraj (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने पहली पारी में विराट कोहली के (121 रन) के बल पर 438 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज के पांच विकेट हॉल के चलते वेस्टइंडीज पहली पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 365 रनों का लक्ष्य दिया।

चौथा और पांचवां दिन बारिश से बाधित रहा, वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना पाया। शानदार प्रदर्शन के चलते मोहम्मद सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हम चाहते हैं कि पूरी टीम इसकी जिम्मेदारी ले- रोहित शर्मा

दूसरे टेस्ट मैच के बाद Crex पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं 2-3 सालों से उसे करीब से देख रहा हूं। उन्होंने अपने निजी करियर में इतना बड़ा कदम उठाया है कि कैसे उन्होंने बुमराह और शमी की अनुपस्थिति में भी अटैक का नेतृत्व किया। मैं चाहता हूं कि जब भी गेंद हाथ में हो तो हर किसी को अटैक का नेतृत्व करना चाहिए। आप इसी तरह की मानसिकता रखना चाहते हैं।’

‘आप एक या दो व्यक्तियों पर निर्भर नहीं रहना चाहते। आप चाहते हैं कि पूरी पेस बैटरी टीम के लिए काम करने की जिम्मेदारी ले और पिछले कुछ वर्षों से लोगों ने ठीक यही किया है। हमने हाल के दिनों में वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला है। और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे। यह इन लोगों के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने के बारे में हैं।’

यह भी पढ़े- वह कुछ समय के लिए भारतीय गेंदबाजी के इस सेट अप में रहेंगे’- मुकेश कुमार को लेकर बोले जहीर खान 

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने आगे विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां शतक और अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक जड़ा है।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...