Skip to main content

ताजा खबर

“हम लोग डग से चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ, लेकिन…..”- अंपायर संग हुए धोनी के विवाद पर बोले मोहित शर्मा

हम लोग डग से चिल्ला रहे थे मत जाओ मत जाओ मत जाओ लेकिन- अंपायर संग हुए धोनी के विवाद पर बोले मोहित शर्मा
MS Dhoni (Photo Source: IPL)

क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत और शांत स्वभाव के लिए प्रसिद्ध महान एमएस धोनी को खेल के इतिहास में सबसे महान कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्हें अपने फैंस द्वारा ‘कैप्टन कूल’ का निकनेम भी मिला। हालांकि धोनी को फैंस ने कई बार क्रिकेट के मैदान पर गुस्सा होते देखा है। इनमें से एक सबसे बड़ी घटना आईपीएल 2019 के दौरान की है जब नो बॉल विवाद के चलते धोनी बीच मैच में मैदान पर घुस गए थे और अंपायरों से लड़ने लगे थे।

अब इस घटना पर सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बात की है और बताया है कि उस दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल क्या था। बता दें, 2019 आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले के दौरान अंपायर द्वारा नो बॉल देकर फैसला वापस लिए जाने पर विवाद हुआ था। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए कुछ 8 रनों की दरकार थी।

बेन स्टोक्स की एक गेंद कमर के ऊपर थी, एक अंपायर ने इसे नो बॉल दिया था जबकि दूसरे ने स्क्वॉयर लेग पर खड़े अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया था। इस बात से आग बबूला हुए माही अंपायर से लड़ने मैदान पर घुस गए थे।

हम चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ- एमएस धोनी को लेकर बोले मोहित शर्मा

इस घटना को याद करते हुए मोहित शर्मा ने 2 स्लॉगर के पॉडकास्ट पर कहा, “हम लोग डगआउट में थे, हम चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ। लेकिन उन्होंने पीछे मुड़ के देखा भी नहीं। वो ऐसे गए हैं ना, जब लगा की भाई शेर घुस गया है। वह पहले ही गुस्से में थे क्योंकि वह गलत समय पर आउट हो गए थे। वह आउट होकर डग आउट में आए ही थे कि अगली गेंद नो बॉल हो गई और अंपायर ने नहीं दिया।”

उन्होंने आगे बताया, “जब वह वापस लौटे तो उन्होंने मुझसे लैपटॉप लाने को कहा। फिर वीडियो विश्लेषक ने उन्हें वीडियो दिखाया और उन्होंने कहा, ‘यह नो-बॉल थी। हालांकि, उन्हें मैदान में जाने का पछतावा भी हुआ था। पर मैच इतना रोमांचक था कि यह सब पलक झपकते हो गया।”

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...