Skip to main content

ताजा खबर

हम लोगों ने अपनी तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन….: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा खुलासा

हम लोगों ने अपनी तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा खुलासा

Temba Bavuma (Pic Source-X)

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबलों को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी पहले टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने सभी विकेट खोकर 357 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट पर 173 रन पर घोषित कर दिया। वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाया और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

मैच खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। टेम्बा बावुमा इस बात से काफी निराश थे कि वो पहले टेस्ट को अपने नाम नहीं कर पाए। उन्होंने पिच को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।

टेम्बा बावुमा ने मैच के प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि, ‘हम लोगों ने अपनी तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में हमारे पास बहुत ही कम समय था। विकेट उतना नहीं टूटा जितना हमने उम्मीद की थी। हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। Tristan Stubbs जैसे बल्लेबाजों को ऐसी पारी से काफी आत्मविश्वास मिला होगा। मौसम की वजह से हमारा काफी समय खराब हुआ।’

ऐसे विकट पर केशव महाराज और कगिसो रबाडा को ज्यादा से ज्यादा विकेट मिलते: टेम्बा बावुमा

बता दें, केशव महाराज और रबाडा ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्होंने दोनों पारी को मिलाकर कुल 12 विकेट झटके थे। जहां एक तरफ दूसरी पारी में केशव महाराज ने चार विकेट अपने नाम किए वहीं रबाडा ने एक विकेट लिया।

टेम्बा बावुमा ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों के पास जितनी चीजें थी हमने उसका काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। अगर थोड़ा और समय होता तो रिजल्ट कुछ और होता। इस पिच पर केशव महाराज और रबाडा को विकेट जरूर मिलते। बाकी गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। दो खिलाड़ियों ने अटैक किया और बाकी लोगों ने उनका सपोर्ट किया।’

इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 15 अगस्त से गयाना में शुरू हो रहा है।

আরো ताजा खबर

18 साल का यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करेगा डेब्यू; तोड़ेगा नया रिकॉर्ड

Kwena Maphaka (Pic SOurce-X)दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी...

धोनी-कोहली नहीं, बल्कि इन 3 क्रिकेटर्स को साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया

Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)Most searched cricketers on Google in 2024: साल 2024 कुछ क्रिकेटर्स के लिए शानदार रहा, तो कुछ लिए नहीं। कुछ क्रिकेटर्स ने इस साल डेब्यू...

तस्कीन अहमद ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लिए 7 विकेट; वीडियो मचा रहा बवाल

Taskin Ahmed (Photo Source X)Taskin Ahmed Video Highlights: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने गुरुवार 2 जनवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के चल रहे संस्करण में शेर-ए-बांग्ला नेशनल...

‘चीजों को हल्के में न लें और बहुत हो गया’ रिपोर्ट्स वाली ड्रेसिंग रूम टिप्पणी पर, हेड कोच गौतम गंभीर ने दी सफाई 

Gautam Gambhir (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक 4 मैच...