Skip to main content

ताजा खबर

हम लोगों ने अपनी तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन….: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा खुलासा

हम लोगों ने अपनी तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा खुलासा

Temba Bavuma (Pic Source-X)

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबलों को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका काफी अच्छी स्थिति में था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी पहले टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने सभी विकेट खोकर 357 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट पर 173 रन पर घोषित कर दिया। वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाया और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

मैच खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। टेम्बा बावुमा इस बात से काफी निराश थे कि वो पहले टेस्ट को अपने नाम नहीं कर पाए। उन्होंने पिच को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।

टेम्बा बावुमा ने मैच के प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि, ‘हम लोगों ने अपनी तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में हमारे पास बहुत ही कम समय था। विकेट उतना नहीं टूटा जितना हमने उम्मीद की थी। हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। Tristan Stubbs जैसे बल्लेबाजों को ऐसी पारी से काफी आत्मविश्वास मिला होगा। मौसम की वजह से हमारा काफी समय खराब हुआ।’

ऐसे विकट पर केशव महाराज और कगिसो रबाडा को ज्यादा से ज्यादा विकेट मिलते: टेम्बा बावुमा

बता दें, केशव महाराज और रबाडा ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्होंने दोनों पारी को मिलाकर कुल 12 विकेट झटके थे। जहां एक तरफ दूसरी पारी में केशव महाराज ने चार विकेट अपने नाम किए वहीं रबाडा ने एक विकेट लिया।

टेम्बा बावुमा ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों के पास जितनी चीजें थी हमने उसका काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। अगर थोड़ा और समय होता तो रिजल्ट कुछ और होता। इस पिच पर केशव महाराज और रबाडा को विकेट जरूर मिलते। बाकी गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। दो खिलाड़ियों ने अटैक किया और बाकी लोगों ने उनका सपोर्ट किया।’

इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 15 अगस्त से गयाना में शुरू हो रहा है।

আরো ताजा खबर

जैसे ही धोनी बने फिर से CSK के कप्तान, वैसे ही अंबाती रायुडू करने लगे माही के गुणगान

Dhoni And Ambati Rayudu (Image Credit- Instagram)IPL की कमेंट्री के दौरान अंबाती रायुडू धोनी की जमकर तारीफ करते हैं, जिसके कारण इस पूर्व खिलाड़ी को फैन्स जमकर Troll भी करते...

IPL 2025, SRH vs PBKS Match Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

SRH vs PBKS (Image Credit- Twitter X)SRH vs PBKS Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहा है। अपने...

मैच के बाद भी केएल राहुल के जश्न को लेकर हुई चर्चा, RCB के खिलाड़ी ने की बल्लेबाज की कॉपी

(Image Credit- Twitter X)RCB के खिलाफ जैसे ही दिल्ली टीम की जीत हुई थी, वैसे ही शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने एक खास जश्न मनाया था। जहां उन्होंने...

IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरतअंगेज बयान

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में...