Shamar Joseph. (Image Source: Getty Images)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपनी गेंदबाजी से हाल के समय में काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि 24 वर्षीय खिलाड़ी उस वक्त लाइमलाइट में आया था, जब वेस्टइंडीज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यह वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पहली कोई जीत थी।
तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद, शमार जोसेफ को आईपीएल काॅन्ट्रैक्ट भी हासिल करने में सफल रहे थे। दूसरी ओर, हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन और शुरुआती दिनों के क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि जोसेफ वेस्टइंडीज के बारकारा के गुयानीज गांव में पले-पड़े हैं।
शमार जोसेफ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही स्काई स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में शमार जोसेफ ने कहा- मैंने वहां क्रिकेट खेलना शुरू किया, जिसे हम जंगल कहते हैं। हमने क्रिकेट खेलने के लिए नींबू और नींबू जैसी दिखने वाली चीजों का उपयोग किया है। हमारे पास एक क्रीम कप था, हम वहीं बम्पर बॉल लेते थे, उसे दबाते थे, ताकि गेंद में अच्छे से कम्प्रेशन हो सके। हम टेप बॉल, इंसुलेशन टेप से खेलते थे।
मैं अपने स्कूल में अकेला था, हमारे पास युवाओं का एक समूह था, क्योंकि मेरे पांच भाई हैं। हमारी पहली से ही एक टीम है। गांव के कुछ लोग साथ आते थे, और हम साथ में क्रिकेट खेलते हैं। कभी-कभी क्रिकेट हम सुबह 7 बजे शुरू करते हैं और दोपहर 4 बजे समाप्त करते हैं।
तो वहीं अब शमार जोसेफ वेस्टइंडीज की ओर से 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। यह मैच जेम्स एंडरसन के क्रिकेट करियर का आखिरी मैच साबित होने वाला है। तो उन्होंने एंडरसन को लेकर कहा- वह बहुत अद्भुत खिलाड़ी हैं। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी ओर मैंने देखा है। आप कह सकते हैं कि वह परफेक्ट है क्योंकि उसके पास इस स्तर पर बहुत सारे विकेट हैं।