Chris Gayle Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। टीम इंडिया को हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम वेस्टइंडीज दौरे से अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल की शुरूआत करने वाली है।
जिसके चलते टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी। क्रिस गेल और विराट कोहली दोनों ही क्रिकेट के दुनिया के दो महान दिग्गज है। मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही खिलाड़ी एक खास रिश्ता साझा करते हैं। वेस्टइंडीज दौरे में विराट कोहली क्रिस गेल से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
हम क्रिस गेल से जरूर मिलेंगे- विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने फॉलो द ब्लूज पर बात करते हुए बताया कि, जब भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर आती है तो क्रिस गेल हमेशा उन्हें इनवाइट करते हैं। और इस बार अगर क्रिस गेल अपने शहर में रहे तो टीम उनसे जरूर मिलेगी। विराट कोहली ने फॉलो द ब्लजू पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने उनके साथ बहुत सालों से समय बिताया है। जब हम जेमिका में हैं तो हम पक्का जाएंगे और उनसे मिलेंगे।’
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘वह हमेशा टीम को अपने घर में इनवाइट करते हैं। और मैं कनफर्म हूं कि वह इस बार भी वैसा ही करने वाले हैं जब वह अपने शहर में हैं। सब उन्हें बहुत प्यार करते हैं। हम पिछली बार भी उनकी जगह पर गए थे और हमने शानदार समय बिताया था वह बहुत ही अच्छे इंसान है। अगर वह फ्री होंगे और अपने शहर में रहेंगे तो हम लोग उनसे मिलने जरूर जाएंगे।’
यह भी पढ़े- आकाश चोपड़ा ने ODI World Cup को लेकर BCCI से किया खास अपील, कहा- इस यादगार बनाना है तो पहले……
वेस्टइंडीज में यह है विराट कोहली का सबसे यादगार पल
विराट कोहली से आगे वेस्टइंडीज दौरे में उनके सबसे अच्छे पल के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने बताया कि उनका सबसे पसंदीदा पल तब था जब उन्होंने विवियन रिचर्ड्स के सामने अपना मेडन दोहरा शतक जड़ा था। जिसके बाद विवियन रिचर्ड्स उनके पास आए थे और उन्हें बधाई भी दे थी।
विराट कोहली ने फॉलो द ब्लूज पर आगे कहा, ‘जाहिर तौर पर मेरी पसंदीदा मेमोरी एंटीगुआ में हैं, जहां मैंने विवियन रिचर्ड्स के सामने अपना दोहरा शतक जड़ा था। वह मेरे लिए बहुत ही खास पल था और फिर वह शाम को मुझसे मिले और मुझे बधाई दी। इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।’