Gautam Gambhir (Pic Source-X)
पिछले सात महीनों में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम सफेद जर्सी पहनने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि बांग्लादेश मल्टीफाॅर्मेट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) का बड़ा बयान सामने आया है। गंभीर का कहना है कि हम किसी भी टीम से डरते नहीं, बल्कि सबका सम्मान करते हैं।
गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच शुरू होने से पहले गंभीर ने आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में कहा- मेरा इस बात में बड़ा विश्वास रहा है कि हम किसी से डरते नहीं हैं, बल्कि हम सभी का सम्मान करते हैं। बांग्लादेश के साथ भी ऐसा ही है। हम प्रतिद्वंद्वी को नहीं देखते हैं और हम वही खेल खेलते हैं, जो हम जानते हैं।
गंभीर ने आगे कहा- उन्होंने पाकिस्तान में जो किया उसके लिए मैं उन्हें (बांग्लादेश को) बधाई देता हूं। लेकिन यह एक नई सीरीज है, और वे एक क्वालिटी वाली टीम हैं। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हां, उनके पास शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज का अनुभव है, लेकिन हम पहली गेंद से ही स्विच ऑन रहना चाहते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।