Jay Shah. (Photo Source: Twitter)
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने 16 अक्टूबर, सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि आधिकारिक तौर पर क्रिकेट को Los Angeles ओलंपिक 2028 में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि यह फैसला मुंबई में स्टेट ऑफ आर्ट Jio World Convention में हुई आईओसी की 141वीं बैठक के बाद लिया गया है।
गौरतलब है कि यह क्रिकेट के 128 साल के इतिहास में पहली बार है जब क्रिकेट को किसी ओलंपिक में शामिल किया गया है। तो वहीं अब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने से क्रिकेट जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दूसरी ओर, अब इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है।
Jay Shah ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि इस बार एशियन गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल करवाने पर जय शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। तो वहीं ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर जय शाह ने कहा-
बीसीसीआई क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के आईसीसी के प्रयासों का पुरजोर समर्थक रहा है। हम इस महत्वपूर्ण अवसर को देखकर काफी रोमांचित हैं, जो खेल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने में हमारी सक्रिय भागीदारी रही है। यह भारत के ओलंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने के जैसा है, जो भारत के पीएम ने कल्पना की थी।
जय शाह ने आगे कहा- क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के बाद इसके कई नए आयाम देखने को मिलेंगे, जिससे विश्व बाजार में बदलाव देखने को मिलेगा। हमारा मानना है कि इस ऐतिहासिक फैसले के बाद शेयरहोल्डर्स को आर्थिक लाभ मिलेगा और खेल के भौगोलिक वातावरण पर साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह कुशल लोगों के लिए और अवसर पैदा करेगा।