आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। वनडे विश्व कप 2023 जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और सुपर 8 से बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में ताकतवर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। इसी बीच देखा गया है कि टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी ही टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘टीम मैनेजमेंट ने एश्टन एगर पर भरोसा दिखाया था, क्योंकि इस मैदान पर पिछले मैच में स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेला। उन्होंने स्थिति को समझा। इस बीच हमने कुछ गलतियां कीं जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।’
आईसीसी ने ढंग का प्रबंध नहीं किया- मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने टीम मैनेजमेंट के साथ आईसीसी पर भी निशाना साधा है। इस टूर्नामेंट में कुछ मैच दिन में और कुछ रात में खेले गए थे। इसलिए मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मिचेल स्टार्क ने कहा-
“ग्रुप स्टेज में हम इंग्लैंड से आगे थे और अचानक हम दूसरे ग्रुप में आ गए। हमें 2 मैच रात में और तीसरा मैच दिन में खेलना था। इसलिए हम पूरी तैयारी नहीं कर सके। हमें मैच की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। हमारी फ्लाइट लेट थी और एयरपोर्ट होटल से डेढ़ घंटे की दूरी पर था। फिर अगले ही दिन हमें मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरना था।”
अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ सुपर-8 स्टेज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने का मलाल ऑस्ट्रेलिया और उसके खिलाड़ियों को अभी तक सता रहा है।