Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मैन इन ब्लू की कप्तानी करने को एकदम तैयार हैं। तो वहीं भारतीय टीम रोहित की अगुवाई में वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना 8 अक्टूबर को चेन्नई में करने वाली है।
दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से पहले क्रिकेट में अपने शुरूआती दिनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित का कहना है कि जब उन्होंने पेशेवर क्रिकेट की शुरूआत की थी तो उनकी आर्थिक कुछ ठीक नहीं थी।
Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा- एक पिता होने के नाते अब मैं एक दर्द और त्याग को समझ सकता हूं। अब मैं ये सोच सकता हूं कि मेरे माता-पिता के लिए मुझे छोड़ना कितना मुश्किल रहा होगा। अपने माता-पिता की पहली संतान होने की वजह से उन्हें शायद ये फैसला करना पड़ा। ऐसा नहीं था कि मेरी मां और पापा ऐसा करना चाहते थे, मेरे दादाजी बॉस थे, उनके नौ बच्चे थे।
रोहित ने आगे कहा- हम शुरू में आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे। ये मुमकिन नहीं था कि हम जो चाहते वो हमें मिल जाएगा। लेकिन जब मेरे दादाजी जो कहते थे वह होता था, उनकी इस तरह की इज्जत थी। लेकिन अब जाकर महसूस हुआ कि यह उनका एक समझदारी भरा फैसला था।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali के ससुर लियाकत खान ने जाहिर की अपनी दिली इच्छा