BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“हमें सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था”- PAK को हराने के बाद भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं USA के कप्तान

“हमें सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था”- PAK को हराने के बाद भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं USA के कप्तान

“हमें सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था”- PAK को हराने के बाद भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं USA के कप्तान

Monank Patel (Photo Source: Getty Images)

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने 6 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाने के बाद USA के गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया। परिणामस्वरूप पाक टीम ने पांच ओवर के महज 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पाक टीम 159 रन ही बना पाई।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए USA इस मैच में पूरी तरह से बना हुआ था, लेकिन अंतिम चार ओवरों में मैच का रूख बदल गया। अंत में मैच टाई रहा और USA को सुपर ओवर में जीत मिली। यूएसए के कप्तान, मोनांक पटेल ने खुलासा किया कि अगर टीम नियमित समय में लक्ष्य का पीछा करती तो उन्हें अधिक संतुष्टि होती। पटेल ने केवल 34 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम का नेतृत्व किया।

PAK को हराने के बाद मोनांक पटेल का बयान

ESPNcricinfo के हवाले से मोनांक पटेल ने कहा कि, “जब मैं आउट हुआ, तब भी हम खेल में थे और मुझे लगा कि हमें मैच को ख़त्म करना चाहिए था और हमें कभी भी सुपर ओवर में नहीं जाना चाहिए था। लेकिन जिस तरह से हमने अपना धैर्य बनाए रखा और विशेषकर सुपर ओवर में 18 रन बनाकर लक्ष्य का बचाव करने में हमें काफी मदद मिली।”

USA के कप्तान ने आगे कहा कि, “प्लान टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी करने की थी और हमें पता था कि शुरू में पहले आधे घंटे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और जिस तरह से हमने उन्हें शांत रखा और पावरप्ले में महत्वपूर्ण विकेट लिए, उससे वास्तव में अच्छी मदद मिली और हां, 160 इस विकेट पर एक तरफ छोटी बाउंड्री के साथ, मुझे लगा कि हम हमेशा मैच में बने हुए थे।”

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 44 और शादाब खान के 40 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान यूएसए के लिए नोस्तुश केंजीगे ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं सौरभ नेत्रवलकर को 2 सफलताएं मिली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम के लिए कप्तान मोनंक पटेल ने अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी भी की, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मेजबान टीम भी 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 ही रन बना पाई। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें यूएसए ने पाकिस्तान के सामने 19 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में बाबर आजम की टीम 13 ही रन बना पाई।

Exit mobile version