Babar Azam (Photo Source: Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। वहीं फैंस को बेसब्री से भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार हैं।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां लाखों की संख्या में फैंस मौजूद रहने वाले हैं। वहीं फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी राय दी है।
हमारे लिए भारत के खिलाफ जीतने से ज्यादा ICC टाइटल जीतना महत्वपूर्ण है-बाबर आजम
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी राय दी है। दरअसल उनका कहना है कि, हमारे लिए भारत के खिलाफ जीतने से ज्यादा ICC टाइटल जीतना महत्वपूर्ण है। बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए बाबर आजम ने कहा कि, हम वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने और जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि अगर हमें आईसीसी खिताब जीतना है तो हमें हर मैच में अच्छा करना होगा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल हम इसी की कोशिश में लगे हुए हैं। हम भारत में वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं, सिर्फ भारत से खेलने नहीं जा रहे। इसके साथ ही बाबर आजम ने PCB को लेकर भी बात की।
उन्होंने आगे कहा कि, पीसीबी में जो कुछ भी हो रहा है, हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। हम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं। दरअसल आगामी मैचों का पूरा कार्यक्रम हमारे सामने है और हम जानते हैं कि पेशवर खिलाड़ी के तौर पर हमें इन मैचों को जीतने के लिए क्या करने की जरुरत है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर तैयारी कर रही है।
यहां पढ़ें : जल्द हो सकती है क्रिकेट की दुनिया में ऋषभ पंत की वापसी, खुद सोशल मीडिया के जरिए दिया संकेत