Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के स्टैंड इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट वेस्टइंडीज की सुविधाओं को लेकर आलोचना करते हुए आए हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से बड़ी जीत हासिल की है।
तो वहीं जब तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस के दौरान डेरन गंगा ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी की सुविधाएं आपको कैसी लगी तो इस पर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट वेस्टइंडीज की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है। साथ ही बता दें कि यह ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर यह पहला वनडे मैच दोनों टीमों के बीच खेला गया था।
हार्दिक पांड्या ने की क्रिकेट वेस्टइंडीज की आलोचना
बता दें कि पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा- यह हमारे द्वारा क्रिकेट खेले गए कुछ बेहतरीन मैदानों में से एक है। जब अगली बार वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें और बेहतर हो सकती है। ट्रैवल करने से लेकर चीजों को संभालने तक। पिछले साल जब हम आए थे, जब भी कुछ चीजें हुई थी।
हार्दिक ने आगे कहा- मुझे लगता है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज को इस पर ध्यान देने और जब कोई टीम दौरे पर हो तो यह सुनिश्चित करें, व बुनियादी चीजों का ध्यान रखे। हम किसी लग्जरी की मांग नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ यहां आकर क्रिकेट खेलने में काफी मजा आता है।
दूसरी ओर भारत के इस दौरे के बारे में आपको बताएं तो टेस्ट सीरीज को 1-0 जीतने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच 3 अगस्त से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम कैसा प्रदर्शन करती है?