Nepal Team (Pic Source-Twitter)
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान आसिफ शेख का मानना है कि उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव डाल सकती है। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 जिंबाब्वे में खेला जाएगा।
ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नेपाल ने 12 में से 11 मुकाबले जीते थे। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आसिफ शेख की मानें तो क्वालीफायर में जब उनकी टीम ने क्वालीफाई किया तब वो सब काफी खुश थे और उन्हें इस बात का बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था की टीम ने 12 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की।
आसिफ शेख ने कहा कि, ‘क्वालीफायर में अपनी जगह बनाना सच में अविश्वसनीय था। 12 में से 11 मैच जीतने की उम्मीद किसी को नहीं थी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सभी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। यह काफी अच्छा सफर था और अब हम आगामी मुकाबलों के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। लीग दो में हमने जितने भी मैच खेले उसमें से दो काफी मुश्किल वाले थे, लेकिन हमने उसमें जीत दर्ज की जिससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।’
नेपाल से जो हमको सपोर्ट मिला वो भी कमाल का था: आसिफ शेख
आसिफ शेख ने आगे कहा कि, ‘नेपाल के लोगों ने हमें काफी सपोर्ट किया है जो सच में काफी अविश्वसनीय बात थी। दर्शकों में हमारे कई लोग मौजूद थे और सबने फाइनल मुकाबले का जमकर लुफ्त उठाया। हम नेपाल के दर्शकों को काफी मिस करेंगे। उन्होंने हमारा काफी साथ दिया है। हमें इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां खेल रहे हैं क्योंकि हमको पता है कि नेपाली लोग हमारे साथ हैं और वो अपनी टीम को चीयर कर रहे हैं।
क्वालीफायर को देखकर हमें यह बात पता है कि अब क्रिकेट खेलने की क्वालिटी और बढ़ जाएगी। हमें भरोसा है कि हम ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जीतेंगे। हमें हर मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन करना है और पुरुष वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर को भी अपने नाम करना है।’
बता दें, नेपाल आज तक पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि आगामी सीजन में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी।