BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“हमें पता चल जाएगा कि वो उनकी जगह ले पाते हैं या नहीं”- DK ने बताया पुजारा और रहाणे के रिप्लेसमेंट का नाम

हमें पता चल जाएगा कि वो उनकी जगह ले पाते हैं या नहीं- DK ने बताया पुजारा और रहाणे के रिप्लेसमेंट का नाम

हमें पता चल जाएगा कि वो उनकी जगह ले पाते हैं या नहीं- DK ने बताया पुजारा और रहाणे के रिप्लेसमेंट का नाम

Dinesh Karthik (Photo Source: Getty Images)साल 2024 के अंत में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। भारतीय टीम कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीं पर पिछली दो बार मात देने में कामयाब रही, ऐसे में इस बार तीसरी बार टीम इंडिया की नजरें लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात देने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है।

दरअसल, पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे में शामिल कई भारतीय खिलाड़ी अब मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को नए खिलाड़ियों की तलाश होगी। कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी टेंशन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट को ढूंढने का होगा। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हाल ही में जब टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर दिनेश कार्तिक से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शुभमन गिल और सरफराज खान का नाम लिया।

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट को लेकर दिनेश कार्तिक का बयान

क्रिकबज के Q&A सेशन के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, “शुभमन गिल और सरफराज खान। इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में साल की शुरुआत में हुई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वे दोनों निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमें पता चल जाएगा कि वे अजिंक्य और पुज्जी (पुजारा) दोनों की जगह ले पाते हैं या नहीं। उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है, लेकिन उनमें क्वालिटी और कैलिबर है।”

आपको बता दें कि रहाणे और पुजारा के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद हो गए हैं। अजिक्य रहाणे ने हाल ही में इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट के डिविजन 2 में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए अपना 40वां फर्स्ट क्लास शतक ग्लेमोर्गन के खिलाफ जड़ा है। हालांकि पुजारा पिछले काफी दिनों से कम्पीटीटिव क्रिकेट से दूर हैं। रहाणे और पुजारा दोनों को बीसीसीआई ने दलिप ट्रॉफी के लिए चुने गए चारों स्क्वॉड में इन दोनों दिग्गजों को जगह नहीं दी।

Exit mobile version