Rohit Sharma & Shreys Iyer (Photo Source: Netflix/Twitter)
आईपीएल का 17वां सीजन इस वक्त रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। इस बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आने वाले हैं। Netflix ने आगामी एपिसोड का एक टीजर रिलीज किया है। टीजर में रोहित शर्मा की पत्नी रितीका सजदेह भी दर्शकों में नजर आईं है।
Rohit Sharma की बातें सुन नहीं रूकेगी हंसी
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर काफी मस्ती मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं। प्रोमो की शुरूआत में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एक छोटी कार में बैठकर सेट पर पहुंचते हैं। जिसके बाद कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक रोहित शर्मा से उनके मैरिटल स्टेटस के बारे में पूछते हैं।
जिसके बाद कपिल शर्मा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा कि, आजकल स्टंप्स पर माइक लगे होते हैं। आपने कभी गुस्से में किसी को प्रवचन दिया है इस पर रोहित मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं, कर भी क्या सकता हूं, ये हमारे लड़के सुस्त मुर्गे हैं, भागते नहीं है। ये सुनकर मौजूद सारे लोग हंस पड़ते हैं।
प्रोमो में आगे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर टीम इंडिया से जुड़ने की बात करते हैं। लेकिन रोहित शर्मा अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि, ओपनिंग तो भूल ही जाओ। जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू के गेटअप में कपिल शर्मा कॉमेडी करते हुए नजर आते हैं।
यहां देखें प्रोमो-
Cricket and Comedy ka yeh crazy combo hoga too hard to miss 🏏✨
Dekhna na bhoole #TheGreatIndianKapilShow Episode 2 iss Saturday 8pm sirf Netflix par! pic.twitter.com/OtpP9FFXpW— Netflix India (@NetflixIndia) April 2, 2024
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को मिली है खराब शुरूआत
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को शुरूआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। कोलकाता नाइट राइडर्स 2 मैच में 2 जीत और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।