Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची हुई है, जहां भारत कैरिबियाई टीम के खिलाफ डेमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेल रहा है। बता दें टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के अलावा टी-20 और ODI सीरीज भी खेलेगी। वहीं इस मुकाबले को लेकर कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
बता दें यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल कई खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लंबे समय बाद टीम इंडिया में नजर आएंगे। दरअसल, इन सीरीज के लिए जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी की वापसी हुई है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, हनुमा विहारी आदि कई खिलाड़ियों का इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है। वहीं टीम इंडिया में चयन ना होने पर हनुमा विहारी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उनका कहना है कि उन्हें पता ही नहीं है कि टीम से उन्हें क्यों ड्रॉप किया गया।
टीम से ड्रॉप किए जाने से मैं काफी निराश था- हनुमा विहारी
बता दें The Indian Express से बातचीत करते हुए हनुमा विहारी ने कहा कि, निश्चित तौर पर टीम से ड्रॉप किए जाने से मैं काफी निराश था। मुझे कारणों का पता ही नहीं चला कि आखिर क्यों टीम से ड्रॉप किया गया था और यही एक चीज है जो मुझे काफी परेशान कर रही थी। दरअसल किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही बताया कि क्यों मुझे ड्रॉप किया जा रहा है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा लेकिन अब मैं इस बारे में चिंता नहीं करता हूं। मैंने अपनी व्यक्तिगत चीजों को अब अलग रख दिया है और ज्यादा दबाव अपने ऊपर नहीं लेता हूं। मैं इंडियन टीम में रहूं या ना रहूं इसका प्रेशर अब नहीं लेता। कई सारे और भी मैच हैं और मैं उसमें ट्रॉफी जीत सकता हूं।
यहां पढ़ें: अपनी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने……