Team India (Image Credit- Instagram)
ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी, जहां भारतीय टीम अफ्रीका के एक लंबे दौरे पर गई है। वहीं इस दौरे के लिए भारतीय टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से लबरेज है, लेकिन टीम के लिए अफ्रीका के पिचों जीत की कहानी लिखना इतना आसान नहीं होगा।
अफ्रीका में टीम इंडिया का होगा असली टेस्ट
वर्ल्ड कप 2023 में भले ही टीम इंडिया ने 10 मैच लगातार अपने नाम किए थे, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराई थी। लेकिन साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का असली टेस्ट होगा, हमेशा से अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी की है और इस बार टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इन पिचों पर खेलने जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वहां के पिचों को समझना होगा।
टीम इंडिया का ये जोश अफ्रीका में भी ऐसे ही कायम रहे
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ पोस्ट।
*इस वीडियो में साउथ अफ्रीका जाने का दिखाया है सफर।
*पहली बार अफ्रीका जा रहे हैं टीम के युवा खिलाड़ी नजर आए खुश।
*साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ी दिखे काफी ज्यादा ही जोश में।
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
लंबे दौरे के लिए कुछ इस प्रकार है भारतीय टीम
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।