Ravindra Jadeja (Image Source: Instagram)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने खेल के साथ-साथ स्वैग के लिए भी मशहूर है, जिसका नजारा आए सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। वहीं इस बार तो जडेजा इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कमाल के पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनका अंदाज ही एक दम अलग नजर आ रहा है।
ब्रेक से वापस लौट रहा है ऑलराउंडर
दूसरी ओर रवींद्र जडेजा को क्रिकेट से ब्रेक मिला हुआ था, वहीं अब उनकी मैदान पर वापसी हो रही है और एशिया कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले साल 2022 इस खिलाड़ी के खास नहीं गया था, बतौर कप्तान वो IPL में फेल हुए थे और फिर घुटने की चोट के कारण वो काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल की वापसी की थी और उनका IPL 2023 भी इस बार जबरदस्त रहा था CSK टीम के लिए।
बाल कटवाना भूल गए हैं शायद रवींद्र जडेजा
*हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं जडेजा।
*इसी कड़ी में उन्होंने अलग-अलग पोज में अपनी कुछ तस्वीरें की पोस्ट।
*साथ ही इन तस्वीरों में ऑलराउंडर के बाल दिख रहे थे काफी ज्यादा ही बड़े।
*वहीं जडेजा के बालों लेकर फैन्स ने ली चुटकी, किए कई मजेदार कमेंट्स।
हाल ही में ये पोस्ट शेयर किया था रवींद्र जडेजा ने
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
लाखों की चीजें साथ लेकर चलता है ये खिलाड़ी
कुछ दिनों पहले जडेजा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, इन तस्वीरों के जरिए इस खिलाड़ी ने अपनी लाखों की चीजों का दिखावा किया था। तस्वीरों में जडेजा ने लाखों की कैप और लाखों का बैग ले रखा था, जो काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था। साथ ही जडेजा को घोड़े पालने और उनकी सवारी का करने का भी शौक है, जिससे जुड़ी रील्स भी वो आए दिन इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नजर आ जाते हैं।
इस तस्वीर में दिखाई कैप और बैग
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)