(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया में एक दौर था, जब Bhuvneshwar Kumar की गेंद स्विंग होते हुए सीधे बल्लेबाज पर वार करती थी। लेकिन वक्त के साथ कहानी बदलती गई, जहां आज भुवी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर घरेलू क्रिकेट खेलने को मजबूर हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनको पहचान पाना मुश्किल हो गया है।
Bhuvneshwar Kumar इंस्टाग्राम के कारण आ गए थे खबरों में
Bhuvneshwar Kumar का नाम भी उन खिलाड़ी की लिस्ट में आता है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भुवी खेल और परिवार से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं, वहीं हाल ही में वो अपने इंस्टा BIO को लेकर खबरों में आ गए थे। दरअसल, भुवी ने अपने इंस्टा BIO में पहले इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ था, बाद में उसे बदलकर तेज गेंदबाज ने सिर्फ इंडियन कर लिया था।
ये क्या कर लिया Bhuvneshwar Kumar ने अपना हाल?
*काफी समय से भुवी ने टीम इंडिया से नहीं खेला है कोई भी मुकाबला।
*ऐसे में UP के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं तेज गेंदबाज भुवी।
* Bhuvneshwar Kumar रिंकू सिंह की इंस्टा स्टोरी में आए हैं नजर।
*जिसमें एक बार के लिए इस तेज गेंदबाज को पहचान पाना हुआ मुश्किल।
रिंकू सिंह की इंस्टा स्टोरी में Bhuvneshwar Kumar थे मौजूद
(Image Credit- Instagram)
कुछ समय पहले बेटी के साथ क्यूट पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
साल भर होने वाला है टीम इंडिया से खेले हुए
भुवी गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवर्स में गेम को पलटने के लिए जाने जाते थे, लेकिन कुछ समय से वो दोनों ही कामों में फेल हो रहे थे। जिसके बाद उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई और उन्हें अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेले 1 साल होने वाला है। भुवी ने टीम इंडिया से आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था। उसके बाद तेज गेंदबाज ने 2022 के जनवरी में आखिरी वनडे खेला और साल 2022 के आखिर में वो अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए साथ नजर आए थे।