BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

स्वागत के दौरान Virat Kohli दिखाने लगे एटीट्यूड, किसी को नहीं पसंद आई उनकी ये हरकत!

स्वागत के दौरान Virat Kohli दिखाने लगे एटीट्यूड, किसी को नहीं पसंद आई उनकी ये हरकत!

स्वागत के दौरान Virat Kohli दिखाने लगे एटीट्यूड, किसी को नहीं पसंद आई उनकी ये हरकत!

Virat Kohli (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के साथ Virat Kohli जिस भी शहर जाते हैं मैच खेलने के लिए, उस शहर का पूरा माहौल ही बदल जाता है। चेन्नई में भले ही विराट ने रन नहीं बनाए थे, लेकिन वहां भी फैन्स का क्रेज कमाल का था विराट को लेकर। अब कुछ ऐसा ही क्रेज कानपुर में देखने को मिल रहा है, इस बीच कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

नेट्स में बहुत टिप्स देते हैं Virat Kohli

दूसरी ओर Virat Kohli युवा खिलाड़ियों को नेट्स में काफी टिप्स देते हैं, जिसका नजारा कई बाद देखने को मिला है। जहां विराट चेन्नई टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल से बात करते हुए नजर आए थे अभ्यास सत्र के दौरान, तो उन्होंंने नेट गेंदबाजों को भी काफी अहम टिप्स दिए थे और एक नेट गेंदबाज ने विराट को लेकर खास पोस्ट भी शेयर किया था।

Virat Kohli ने स्वागत के दौरान दिखाया पूरा एटीट्यूड

*कानपुर से बल्लेबाज Virat Kohli का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है इस समय।
*जहां होटल में स्वागत के दौरान कुछ लोग विराट को कई सारे फूलों के गुलदस्ते दे रहे थे।
*उसी दौरान विराट ने गुलदस्ते लेने से किया मना और तुरंत कहा- मेरे दो ही हाथ हैं।
*वहीं कोहली की ये लाइन सुनकर आस-पास के लोग जोर-जोर से हंसने लगे थे।

इस वीडियो में Virat Kohli ने बोली थी वो बात

एक नजर कोहली की कुछ तस्वीरों पर भी

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

क्या रणजी ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली?

हाल ही में दिल्ली टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया, जहां इन संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में सालों बाद Virat Kohli का नाम भी है, जिसे देख एक बार के लिए हर कोई हैरान हो गया। लेकिन विराट का रणजी ट्रॉफी का मैच खेलना संभव नहीं है, जिसका कारण है न्यूजीलैंड सीरीज। दरअसल, जब रणजी ट्रॉफी का मैच दिल्ली टीम खेलेगी , उस बीच ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और ऐसे में विराट टीम इंडिया के साथ होंगे । दूसरी ओर कोहली के अलावा इस टीम में Rishabh Pant का नाम भी आया है।

Exit mobile version