BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

स्पेशल बैट से विलेज क्रिकेट खेल रहे हैं कुमार संगकारा, संजू सैमसन और चहल से है खास कनेक्शन

स्पेशल बैट से विलेज क्रिकेट खेल रहे हैं कुमार संगकारा संजू सैमसन और चहल से है खास कनेक्शन

स्पेशल बैट से विलेज क्रिकेट खेल रहे हैं कुमार संगकारा संजू सैमसन और चहल से है खास कनेक्शन

Kumar Sangakkara and Sanju Samson (Image Credit- Twitter)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच कुमार संगकारा ने खुलासा किया कि वह यूनाइटेड किंगडम में विलेज क्रिकेट मैचों में लेने के दौरान संजू सैमसन के दो बल्लों का उपयोग कर रहे हैं। इस रहस्योद्घाटन पर बुधवार को भारतीय बल्लेबाजों की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। सैमसन ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजस्थान रॉयल्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संगाकारा कह रहे हैं कि वह यूके में विलेज क्रिकेट सैमसन के बल्ले से खेल रहे हैं।

संजू सैमसन को लेकर कुमार संगकारा ने कही बड़ी बात

इसी बीच श्रीलंका के दिग्गज ने युजवेंद्र चहल से भी कुछ क्रिकेट किट की मांग की है। संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर वीडियो में कहा, ”मेरे गांव के क्रिकेट में, मेरे पास संजू के दो बल्ले हैं। उन्होंने बहुत दयालुता दिखाते हुए मुझे अपने दो बल्ले दिए, क्योंकि मेरे पास उनसे जुड़ी कोई यादगार चीज नहीं है। घर पर कोई बल्ला नहीं था, कुछ भी नहीं। युजी (युजवेंद्र चहल) अगर तुम ये देख रहे हो, तुम्हे याद होगा कि तुमने मुझे कुछ किट देने का वादा किया था। इसलिए याद रखो। मैं उसका भी इंतजार कर रहा हूं।”

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

कुमार संगाकार को अपने बल्ले से खेलता देख संजू काफी खुश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”कुमार संगाकार मेरे बल्ले से खेल रहे हैं, हाहाहा… ये सपना है।” संजू और संगाकारा की जोड़ी ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को दूसरे प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, जहां टीम को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा।

संजू ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 531 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे। संजू सैमसन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी जगह बनाने में कामयाब हुए। वह विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे।

हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। संजू सैमसन जिम्बाब्वे के दौरे पर भी टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने दो पारियों में नाबाद 12 और 58 रन की पारी खेली।

Exit mobile version