Sneh Rana (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (Sneh Rana) ने टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही राणा ने टीम में मजूमदार के प्रभाव को लेकर भी बात की है।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में मजूमदार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी, और तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने खेल के बड़े फाॅर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नवी मुंबई में, मुंबई में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट जीत हासिल की थी।
स्नेह राणा ने अमोल मजूमदार को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही IANS के साथ एक चर्चा में स्नेह राणा ने अमोल मजूमदार को लेकर कहा- जब भी हम सर से बात करने जाते हैं तो उनका खिलाड़ी पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसके साथ आप टीम में कभी भी बात कर सकते हैं। अगर आपको कोई संदेह है तो आप हमेशा उनके पास जाकर बात कर सकते हैं।
वे हर खिलाड़ी की ताकत को जानते हैं और उसे कैसे प्रेरित कर सकते हैं, ये भी जानते हैं। मैदान में उसके खेल का अच्छा उपयोग कैसे कर सकते हैं, और हम उससे सर्वश्रेष्ठ कैसे निकाल सकते हैं। वह प्रत्येक खिलाड़ी को अच्छी तरह से जानते हैं और वह टीम में जो सकारात्मकता लाते हैं, वह अविश्वसनीय है।
राणा ने आगे टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहा- सबसे पहले इस फॉर्मेट में खेलने से खिलाड़ी की परीक्षा होती है। लेकिन भारत में पहले से ही बहुत सारी प्रतिभा मौजूद है। सिर्फ फाॅर्मेट में अंतर है, व्हाइट बाॅल और रेड बाॅल क्रिकेट में आपकी सोच और स्किल एक जैसे ही होते हैं। टेस्ट क्रिकेट में आपको बस अपने धैर्य को लेकर थोड़ा सा गियर बदलना होगा, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में आपके धैर्य की परीक्षा होती है।