Marcus Stoinis (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और उनकी गर्लफ्रेंड सारा जारनुक को हाल ही में न्यूयार्क, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में छुट्टी मनाते हुए देखा गया। इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेल रही है और मार्कस स्टोइनिस को इन छुट्टियों का काफी अच्छी तरह से लुफ्त उठाते हुए देखा गया।
इसी के साथ स्ट्रीट फोटोग्राफर डेविड गुरेरो न्यूयॉर्क की सड़कों पर जब कुछ तस्वीर खींच रहे थे तब उन्हें यह शानदार कपल दिखा और उन्होंने उनसे अपील की कि वो कुछ पोज करें ताकि डेविड उनकी कुछ तस्वीरें खींच सकें। दरअसल डेविड गुरेरो मार्कस स्टोइनिस को पहचानने में नाकाम रहे थे।
डेविड ने फोटोशूट के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और उनकी गर्लफ्रेंड सारा से कुछ पोज करने को कहे। मार्कस और उनकी गर्लफ्रेंड सारा ने इसके लिए हामी भरी और डेविड उनकी तस्वीर खींचने लगे। पहले उन्होंने इन दोनों की साथ में तस्वीरें ली और फिर अलग-अलग।
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से पहले कोलकाता के Eden Gardens में लगी आग, खिलाड़ियों का सामान हुआ जलकर राख
डेविड नहीं पहचान पाए मार्कस स्टोइनिस को
4 अगस्त को फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मार्कस और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी वीडियो और तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘स्ट्रीट फोटोग्राफी इन खूबसूरत ऑस्ट्रेलियाई कपल के साथ।’
जैसे ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई यह बहुत तेजी से वायरल हुई और तमाम फैंस ने डेविड को बताया कि यह और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस है। इसके 5 दिन बाद फोटोग्राफर ने कुछ और तस्वीरें साझा की और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को टैग करके इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘इसलिए मैं अपने काम का लुफ्त उठाता हूं, ना जाने कौन कब मिल जाए।’
मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उनका अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया टीम भी यही चाहेगी कि मार्कस स्टोइनिस वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाए।
Street photography w/ these beautiful Australian Couple 🙌
.
.
.
.#streetphotography #portrait #sonyalpha pic.twitter.com/6boFp1i7yB
— David Guerrero (@dgphotoholic) August 4, 2023
This is why I enjoy what I do, you never know who you’ll come across @MStoinis pic.twitter.com/f3yKiY9ssh
— David Guerrero (@dgphotoholic) August 9, 2023
Dude these are not ordinary people , he is Marcus Stonis an established Australian cricketer. Very well known across the cricketing fans across the world. What a joke.
— Sadaf Sayeed 🇮🇳 (@Sadafsayeed) August 9, 2023
Bro met Best all rounder of Australia 😳
— User45 (@140off113) August 9, 2023
Caught cheating on Zampa 💀 Beautiful work though. 👌🏻
— Waѕiyullah Budye (@WasiyullahB) August 9, 2023
That’s Marcus Stoinis right there!! Oh man.
— Priya Adivarekar (@priyaadivarekar) August 9, 2023
He is a world famous cricketer😂
— r/RCB (@rcb_reddit) August 9, 2023
Marcus Stoinis Walking as a Random guy on Streets
Indian Cricketers Can’t Relate
— Pandu Raj (@CSKianPanduRaj) August 9, 2023
Brooo 😂😂😂 he is international cricketer 😂😂😂
— Meezan Shaikh 🇮🇳 (@Mizz_Shk2) August 9, 2023
Zampa be like… 😂😂 pic.twitter.com/Yw89l3wXH9
— Aditya (@aditya10on9) August 9, 2023