Urvashi Rautela (Image Credit- Instagram)
बॉलीवुड की हॉट बाला यानी की Urvashi Rautela का नाम क्रिकेट खिलाड़ियों से जुड़ता आया है, दूसरी ओर उर्वशी रौतेला भी खुद को क्रिकेट और टीम इंडिया की सबसे बड़ी फैन बताती हैं। इसी कड़ी में कल ये अभिनेत्री इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने अहमदाबाद गई थी, लेकिन इस दौरान उर्वशी का करोड़ों का नुकसान हो गया और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी।
कई खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका है Urvashi Rautela का नाम
जी हां, Urvashi Rautela का नाम कई क्रिकेट खिलाड़ियों से जुड़ चुका है, पहले Rishabh Pant के साथ उनका नाम जुड़ा था। बाद में इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया था और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ इंस्टा स्टोरी लगाई थी। बाद में अभिनेत्री का नाम पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह से भी जुड़ा था, जिसे लेकर नसीम ने कहा था कि वो उर्वशी को नहीं जानते हैं।
मैच देखने गई Urvashi Rautela का हो गया करोड़ों का नुकसान
*कल इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने अहमदाबाद गई थी Urvashi Rautela
*इस दौरान उर्वशी स्टेडियम से पोस्ट कर रही थी लगातार वीडियो और तस्वीरें।
*आज अभिनेत्री ने पोस्ट किया शेयर, बताया हो गया उनको करोड़ों का नुकसान।
*कैप्शन में लिखा- मेरा 24 carat real gold i phone स्टेडियम से गुम हो गया।
अपने फैन्स के साथ Urvashi Rautela ने कुछ ऐसे शेयर की जानकारी
A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)
इंडिया-पाकिस्तान मैच के बीच अभिनेत्री ने ये वीडियो किया था पोस्ट
A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)
एक के बाद एक मैच अपने नाम कर रही है टीम इंडिया
दूसरी ओर टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गजब की लय में चल रही है, जहां रोहित की सेना हर मैच में जीत की कहानी लिख रही है। भारतीय टीम लगातार 3 जीत अपने नाम कर चुकी है, सबसे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फिर अफगान टीम के खिलाफ भारत जीता और अब पाकिस्तान को मात देते हुए टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। अब टीम इंडिया का अगला मैच 19 अक्टूबर को पुणे में होगा, जहां भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश की चुनौती होगी।