
(Image Credit-Instagram)
IPL के दौरान विराट कोहली के एक से बढ़कर एक फैन देखने को मिलते हैं, जो काफी ज्यादा ही क्रेजी चीज करते हैं इस खिलाड़ी के लिए। अब ऐसा ही एक फैन गुजरात और RCB के बीच हुए मैच के दौरान स्पॉट हुआ था, जिसने कोहली के लिए कुछ ऐसा कर दिया था जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे और उसी से जुड़ी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
गुजरात के खिलाफ नहीं चल पाया विराट कोहली का बल्ला
दूसरी ओर घरेलू मैदान पर विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया, जहां वो गुजरात के खिलाफ सुपर फ्लॉप रहे। कोहली ने गुजरात टीम के खिलाफ 6 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान वो 7 रन ही बना पाए और आउट हो गए। जिसके बाद स्टेडिय में मौजूद सारे फैन्स शांत हो गए थे और गुजरात टीम की खुशी एक अलग लेवल पर थी।
ये तस्वीर काफी है विराट कोहली का क्रेज दिखाने के लिए
*RCB बनाम GT मैच से विराट कोहली के फैन से जुड़ी तस्वीर हुई वायरल।
*स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे एक फैन के हाथ में बंधा हुआ था प्लास्टर।
*इस फैन ने प्लास्टर पर लिखा था लाल रंग से विराट कोहली का नाम।
*साथ ही प्लास्टर पर RCB टीम का नाम और LOGO भी नजर आया।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी ये तस्वीर
THE CRAZE FOR KING KOHLI 🐐 pic.twitter.com/9SXEBZNu3D
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2025
स्टेडियम का नजारा ही काफी ज्यादा अलग था मैच के दौरान
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
क्या रहा था उस मैच का पूरा हाल?
गुजरात टीम के खिलाफ RCB ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान इस टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए थे। ऐसे में 170 रनों के टारगेट को गुजरात टीम ने काफी आसानी से अपने नाम कर लिया, जिसके बाद गिल की टीम 8 विकेट से ये मैच जीत गई। वैसे गुजरात टीम की तरफ इस मुकाबसे में सिराज और बटलर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। वहीं इस मैच से पहले RCB टीम अंक तालिका पर पहले स्थान पर थी, लेकिन हार के बाद ये टीम तीसरे स्थान पर आ गई है। अब देखना अहम होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।