Virat And Anushka Sharma (Image Credit- Instagram)
विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में जमकर हल्ला मचा रहा है, इंग्लैंड को छोड़ हर टीम के खिलाफ कोहली ने जमकर रन बनाए हैं। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ जारी मैच के दौरान भी इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया, साथ ही इस दौरान विराट मैदान पर एक अलग ही हरकत करते हुए स्पॉट हुए।
विराट कोहली कर चुके हैं मास्टर-ब्लास्टर की बराबरी
वहीं नीदरलैंड से पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में मुकाबला खेला था, जहां इस दौरान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था। इस पारी के साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर ली थी, वहीं वर्ल्ड कप 2023 में 3 बार विराट अपना शतक बनाने से चूके हैं।
विराट कोहली की ये हरकत देख हंस पड़ी अनुष्का भाभी
*आज नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक।
*वहीं अर्धशतक लगाने के बाद कोहली का जश्न था काफी ज्यादा मजेदार।
*स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा को देख फनी अंदाज में चलते दिखे कोहली।
*लेकिन कुछ ही देर बाद ये बल्लेबाज 51 रन बनाकर हो गया आउट।
अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली का मजेदार रिएक्शन
Virat And Anushka Sharma (Image Credit- Instagram)
टॉप चार बल्लेबाजों ने कर दिया खेल
दूसरी ओर आज नीदरलैंड के खिलाफ आज टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम के हक में गया। साथ ही पहली बार टॉप के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया, जहां रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अय्यर के बल्ले से 50 रन निकले हैं। वहीं वर्ल्ड कप 2023 का ये आखिरी लीग स्टेज मुकाबला है, इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबलों का आगाज हो जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 तारीख को होगा, जिसमें टीम इंडिया के सामने कीवी चुनौती होगी। तो दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होगी, ये मैच 16 तारीख के दिन होगा। जिसके बाद खिताबी जंग 19 तारीख को होगी, जो अहमदाबाद के मैदान पर खेली जाएगी और इसी मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला गया था।
ये वीडियो आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)