Fans (Image Credit- Instagram)
अब से कुछ देर बाद वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का आगाज हो जाएगा, जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने धमाकेदार क्रिकेट खेली है, ऐसे में इस बार के फाइनल में आपको कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं अहमदाबाद में स्टेडियम के बाहर का नजारा भी कमाल का है, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले भी थे गजब के
जी हां, वर्ल्ड कप 2023 के दोनों सेमीफाइनल मैच भी गजब के हुए थे, जहां पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। इस मैच में कुल 3 शतक देखने को मिले थे, तो वहीं शमी ने अपने नाम 7 विकेट किए थे और भारत ने कीवी टीम को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। तो दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था, ये लो स्कोरिंग मैच भी काफी रोमांचक हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई थी।
फैन्स हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए क्रेजी
*कुछ ही देर में शुरू होने वाला है वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच।
*अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर का वीडियो आया सामने।
*लाखों की संख्या में फैन्स अंदर जाने के इंतजार में खड़े आए नजर।
*इस दौरान तेज धूप में भी फैन्स का जोश दिखा काफी ज्यादा हाई।
स्टेडियम के बाहर का कुछ ऐसा है नजारा
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)
वहीं स्टेडियम के अंदर से भी आया वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
वर्ल्ड कप 2023 में भारत कर सकती है बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा जीत अपने नाम करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास है, जहां इस टीम ने कुल 11 मैच लगातार अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने ये कारनामा 2 अलग-अलग वर्ल्ड कप में किया है, वहीं आज टीम इंडिया इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक सेमीफाइनल को मिलकर कुल 10 मैच जीते हैं लगातार, अगर आज भारतीय टीम फाइनल भी जीत जाती है तो रोहित की टीम ऑस्ट्रेलिया की लगातार 11 जीत वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।