Chris Broad and Stuart Broad. (Photo Source: Getty Images)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस ब्रॉड ने अपने बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनको लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें, हाल ही में समाप्त हुए एशेज 2023 के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
क्रिस ब्रॉड ने बताया कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत बल्लेबाज के रूप में की थी लेकिन बाद में जब उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया तब उन्होंने अपना मन बदल लिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मुकाबलों में 3663 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक मौजूद है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नंबर 9 पर 169 रन बनाए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है।
क्रिस ब्रॉड ने BBC को बताया कि, ‘स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी लेकिन लीसेस्टरशायर ने देखा कि उनके अंदर गेंदबाजी करने की काबिलियत है। वो काफी लंबे हैं और काफी तेजी से गेंद फेंक सकते हैं। उनके पास कंट्रोल भी है और लाइन, लेंथ भी उनकी काफी अच्छी है।’
क्रिस ब्रॉड ने अपने बेटे की जमकर प्रशंसा की
बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मुकाबले में 604 विकेट अपने नाम किए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
क्रिस ब्रॉड ने आगे कहा कि, ‘स्टुअर्ट का 17 साल का करियर काफी अच्छा रहा और उन्होंने भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूरा परिवार उनके प्रदर्शन से काफी खुश है। मेरे बेटे ने अपने क्रिकेटिंग करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हालांकि कई लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और मुझे यह चीज देखकर काफी अच्छा लगता है।
संन्यास लेना उनके लिए सबसे सही फैसला था। मुझे देखकर काफी अच्छा लगा कि तमाम लोगों ने उनका काफी सपोर्ट किया। उम्मीद करता हूं कि अब स्टुअर्ट आगे जो भी करने का फैसला ले उसमें भी वो ऐसा ही सफल हो। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।’