Chris Broad (Pic Source-Twitter)
इस समय हेडिंग्ले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक बार फिर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर का विकेट अपने नाम किया। बता दें, इस तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी डेविड वॉर्नर अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज का ही शिकार हुए थे।
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में डेविड वॉर्नर 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने सिर्फ 5 ही गेंदे खेली और मात्र 1 रन बनाए। अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को 17 बार आउट किया है। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब डेविड वॉर्नर आउट हुए तो वो भी वापस हंसते हुए पवेलियन लौटे।
सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद डेविड वॉर्नर को लेकर कई मीम साझा होने लगे। इसमें स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता और ICC मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भी शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने एक फोटोशॉप तस्वीर पर डेविड वॉर्नर का चेहरा लगाया। इस Animanted तस्वीर में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर Chalk से ब्लैकबोर्ड में लिख रहे हैं, ‘स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुझे एक बार फिर से आउट कर दिया।’
pic.twitter.com/76dG8lgOkv
— Chris Broad (@ChrisBroad3) July 7, 2023
कई लोगों ने इसको लेकर जमकर ठहाके लगाए जबकि कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की। आलोचना करने वालों का यही मानना था कि क्रिस ब्रॉड ICC के अंपायर हैं और उन्हें ऐसे अपने बेटे का साथ नहीं देना चाहिए था। क्रिस ब्रॉड खुद इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट और 34 वनडे खेल चुके हैं और 2003 में उन्हें ICC मैच रेफरी की भूमिका सौंपी गई थी।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 142 रनों की बनाई बढ़त
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड की ओर से उनकी पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 108 गेंदों में छह चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 43 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17* रन पर खेल रहे हैं। जबकि ट्रेविस हेड ने अभी तक 52 गेंदों में एक चौके की मदद से 18* रन बना लिए हैं। दोनों टीमों के लिए तीसरा दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।