BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट से शायद काफी ज्यादा दुखी हैं उनकी मां…! कहा, यह फैसला बिल्कुल…..

स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट से शायद काफी ज्यादा दुखी हैं उनकी मां…! कहा, यह फैसला बिल्कुल…..

स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट से शायद काफी ज्यादा दुखी हैं उनकी मां…! कहा, यह फैसला बिल्कुल…..

Stuart Broad Carole Broad (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आ रही है। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए पांचवां टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद ऐलान किया कि अब वह संन्यास लेने के लिए तैयार है। अपने संन्यास को लेकर बात करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया था कि, यही उनके लिए सही समय है। अब स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट को लेकर उनकी मां ने बड़ा बयान दिया है।

उसने बिल्कुल सही फैसला लिया है- कैरोल ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड अपने करियर में 167 मैचों में 27.69 के औसत से 602 विकेट ले चुके हैं। जिसमें 20 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट को लेकर उनकी मां कैरोल ब्रॉड का कहना है कि उनके बेटे ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। कैरोल ब्रॉड ने डेली मेल पर बात करते हुए कहा, ‘हम आज इसे जीतना चाहते हैं हमें सुबह निश्चित तौर पर पता था कि हम कुछ नहीं बोल पाएंगे।’

स्टुअर्ट ब्रॉड की मां ने आगे कहा,  ‘लेकिन कल बल्लेबाजी का दिन शानदार था इसलिए मेरे पास ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ था। बेशक आपके बीच बातचीत होती हैं लेकिन स्टुअर्ट सही फैसला लेने में माहिर हैं और उन्होंने इसे फिर से किया हैं। पहले दिन जब मैंने उसे सीढ़ियों से उतरते देखा तो मुझे एक सिहरन सी हुई और अब भी होती हैं। मैं वास्तव में चाहती हूं कि वे जीतें।’

यह भी पढ़े- ऐसा लगा जैसे यह सही समय है’- अपने रिटायरमेंट को लेकर बोले स्टुअर्ट ब्राॅड

एशेज सीरीज में अब तक 151 विकेट ले चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 40 मैचों में 29.03 के औसत से 151 विकेट लिए हैं। जिसमें 8 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। वहीं एशेज 2023 में स्टुअर्ट ब्रॉड अब तक 10 पारियों में 28.90 के औसत से 20 विकेट ले चुके हैं। वह मौजूदा एशेज सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड आखिरी दिन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आएंगे।

Exit mobile version