Stuart Broad (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने 29 जुलाई को जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के बीच, टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस सीरीज के दौरान स्टुअर्ट ब्राॅड इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे थे, जिन्होंने टीम की ओर सबसे ज्यादा 20 विकेट निकाले थे।
हालांकि, एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टुअर्ट ब्राॅड ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर, पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। तो वहीं अब खबर आ रही है कि क्रिकेट के बाद ब्राॅड क्रिकेट कमेंट्री में हाथ आजमाने वाले हैं।
क्रिकेट कंमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं ब्राॅड
बता दें कि अपने 17 साल के सफल क्रिकेट करियर के बाद स्टुअर्ट ब्राॅड स्काई स्पोर्ट्स के लिए क्रिकेट कवरेज करते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि एशेज सीरीज के जारी पांचवें टेस्ट मैच के दौरान अपने रिटायरमेंट की जानकारी भी ब्राॅड ने स्काई स्पोर्ट्स को ही दी थी। तो वहीं स्काई स्पोर्ट्स की दी जानकारी में ब्राॅड ने कहा उनका यह फैसला जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स से बातचीत करने के बाद आया है।
स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा करते हुए ब्राॅड ने कहा- हां यह सही है कि कल या सोमवार मेरे क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा। नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड के लिए इतने बड़े पैमाने पर खेलना, मेरी लिए सौभाग्य की बात रही है।
दूसरी ओर आपको स्टुअर्ट ब्राॅड के बारे में और जानकारी दें तो वह इंग्लैंड की ओर से एशेज सीरीज में सर्वकालिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर हैं। बता दें कि ब्राॅड के नाम कुल 151 एशेज टेस्ट विकेट दर्ज हैं। तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में ब्राॅड ने 167 मैचों में खबर लिखे जाने तक कुल 602 विकेट अपने नाम किए हैं।