
Virat Kohli And Steve Smith (Image Credit- Instagram)
कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली के मैदान के बाहर भी पक्के दोस्त हैं, जहां इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है। ऐसे में अब विराट ने अपने इस दोस्त के लिए खास जेस्चर किया था, जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा और इसका वीडियो ICC ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हार के साथ स्टीव स्मिथ के वनडे करियर का अंत हुआ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जहां इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके तुरंत बाद स्टीव स्मिथ ने बड़ा फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, ऐसे में उनके वनडे करियर का अंत बड़ी हार के साथ हुआ है।
विराट कोहली बड़े दिल वाले खिलाड़ी हैं
*ICC ने स्टीव स्मिथ की जर्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
*वीडियो की शुरूआत में सेमीफाइनल मैच के बाद एक खास क्लिप लगाई गई है।
*जिसमें विराट ने शायद स्मिथ से उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछा था।
*फिर विराट पक्के दोस्त की तरह स्मिथ से गले मिले, फैन्स को पसंद आया था ये जेस्चर।
स्टीव स्मिथ को गले लगाते हुए विराट कोहली का वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)
संन्यास को लेकर ये पोस्ट शेयर किया था स्मिथ ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Steve Smith (@steve_smith49)
न्यूजीलैंड टीम की नजर बदला लेने पर है
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जहां उस मैच में रोहित की सेना ने कीवी टीम को मात दी थी। ऐसे में फिर से टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी, जहां ये दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। इस मैच के जरिए कीवी टीम अब भारत से ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला लेने चाहेगी, वहीं टीम इंडिया का फोकस फिर से इस टीम को मात देकर ट्रॉफी जीतने पर होगा। वैसे इन दोनों टीमों के बीच 9 मार्च के दिन दुबई में फाइनल मैच खेला जाएगा।