Steve Smith (Image Credit- Twitter)
स्टीव स्मिथ के मैनेजर Warren Craig ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के सफर को फॉलो नहीं करेंगे। स्टीव स्मिथ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन सभी प्रारूपों में काफी अच्छा रहा है।
जनवरी में जब ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज का फाइनल टेस्ट मुकाबला खेल रहे थे तब स्मिथ ने कहा था कि उन्हें नहीं पता है कि वो अपने घर में टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि स्टीव स्मिथ के मैनेजर ने अब इस चीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक स्टीव स्मिथ के मैनेजर ने कहा कि, ‘मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं। वो अभी भी ऐसी कई चीजे हैं जिनको हासिल करना चाहते हैं।’
स्टीव स्मिथ के भविष्य को लेकर मार्क टेलर ने अपना पक्ष रखा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर ने कहा कि, ’30 के शुरुआत का समय कई खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल समय रहता है। इसका मतलब यह नहीं है कि वो खत्म हो चुके है। इसका मतलब यह भी है कि अभी भी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बचा है।
स्टीव स्मिथ बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभव है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वो और भी रन बनाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की गर्मी में स्टीव स्मिथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे लेकिन अब हम उन्हें जबरदस्त फॉर्म में देखना चाहते हैं।’
स्टीव स्मिथ भी एक बार फिर से अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पिछले कुछ समय में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं लेकिन अब देखना यह है कि उनकी वापसी कैसी होती है?