Usman Khawaja Steve Smith (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा है कि वो ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम के एक और अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इस टेस्ट सीरीज के बाद ही डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब तमाम लोग यही सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की ओपनिंग कौन करेगा? इस लिस्ट में पहले से ही मार्कस हैरिस, मैट रेनशॉ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट शामिल है।
स्टीव स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक जितने भी विकल्प हैं सब पर बातचीत होगी। यही नहीं एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ ने नंबर तीन और नंबर चार पर काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और यही वजह है कि वो उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के मुताबिक एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘स्टीव स्मिथ ने अपनी बात दुनिया के सामने रखी है लेकिन हम सभी विकल्प को गौर से देखेंगे और उसके बाद ही अपना फैसला बताएंगे। यह देखकर अच्छा लगा कि स्टीव स्मिथ ने इतनी बड़ी भूमिका निभाने के लिए अपने आप को आगे रखा है। स्टीव ने नंबर तीन और नंबर चार पर अच्छी बल्लेबाजी की है और आप अपनी टीम की मजबूती को हटाना नहीं चाहेंगे क्योंकि फिर उसको भी भरने में काफी मुश्किल होगी।’
कैमरून ग्रीन भी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं: एंड्रयू मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि कैमरून ग्रीन भी अच्छे खिलाड़ी हैं और वो टेस्ट क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ग्रीन काफी युवा है और उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।टी20 में भी हमने देखा है कि वो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी है।’
बता दें, ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से एडिलेड में हो रही है।