Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह को साल 2023 ने वो सब कुछ दिया, जिसका सपना उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में देखा था। कैसे आपकी मेहनत आपकी किस्मत बदलने का दम रखती है, ये रिंकू ने साबित कर दिखाया। अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी रनों के पहाड़ खड़े कर रहा है, जिसका सबूत है रणजी ट्रॉफी।
टी20 वर्ल्ड कप का क्या रिंकू सिंह होंगे हिस्सा?
रिंकू सिंह ने टीम इंडिया से खेलते हुए, टी20 क्रिकेट में खुद को फिनिशर के तौर पर साबित किया है। ऐसे में इस साल 1 जून से 29 जून तक टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसे लेकर इस खिलाड़ी का खेलना लगभग-लगभग पक्का है। जिसका कारण है रिंकू की खेलने की शैली और उनका बेखौफ अंदाज, जो उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए फेवरेट खिलाड़ी बनाता है।
रणजी ट्रॉफी के रण में रिंकू सिंह का धमाका सुना क्या?
*भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट यानी की रणजी ट्रॉफी का हुआ आगाज।
*रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश से खेलते हुए केरल के खिलाफ खेली शानदार पारी।
*जहां उन्होंने केरल के खिलाफ 136 गेंदों पर बनाए दमदार 92 रन।
*इस दौरान रिंकू ने अपनी पारी में लगाए कुल 8 चौके और 2 दमदार छक्के।
रिंकू सिंह GYM में अपनी फिटनेस को लेकर काम करते हैं
A post shared by Surya Yadav (@surya.coach)
साल 2023 में बल्लेबाज के हर सपने पूरे हुए
जी हां, रिंकू सिंह ने गरीबी को मात देकर टीम इंडिया की जर्सी हासिल की है, जहां उनके मुश्किल सफर पर ब्रेक साल 2023 में लगा। जहां रिंकू ने साल 2023 के आईपीएल में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े, उसे बाद आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। वहीं साल के अंत में उनको भारतीय टीम से वनडे डेब्यू करने का मौका भी मिला, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। साथ ही रिंकू की अपने माता-पिता के साथ एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता को टीम इंडिया की जर्सी पहना रखी थी जब वो आयरलैंड के दौरे से लौटे थे।
ये था साल 2023 का सफर बल्लेबाज के लिए
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)