BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

स्टार क्रिकेटर KL Rahul और अथिया शेट्टी ने की चैरिटी की शुरुआत, विराट और धोनी भी देंगे इस नेक काम में इनका साथ

Athiya Shetty and KL Rahul (Photo Source: Insta)

टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक चैरिटी वेंचर की शुरुआत की है। इस चैरिटी वेंचर का नाम ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’ रखा गया है। दोनों ने इस वेंचर की शुरुआत विपला फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए किया है। अथिया और राहुल के साथ क्रिकेट जगत के कई मशहूर लोग इस वेंचर में शामिल हुए हैं।

इस लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इनके अलावा जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

इस वेंचर के तहत राहुल और अथिया ने एक खास क्रिकेट नीलामी का आयोजन किया है। इसमें ये खिलाड़ी अपनी फेवरेट चीजें डोनेट करेंगे और फाउंडेशन के लिए धन जुटाने का काम करेंगे। उस नीलामी में मिलने वाले सभी धन को वो विपला फॉउंडेशन को दे देंगे

अथिया शेट्टी की नानी ने की थी विपला फाउंडेशन की शुरुआत

अथिया ने इस वेंचर के बारे में कहा- विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का अहम हिस्सा रहा है। मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं। इस निलामी के जरिए मैं अपनी नानी की विरासत को आगे बढ़ाने की उम्मीद करती हूं। नानी ने विपला फाउंडेशन की शुरुआत जरुरतमंद बच्चों के लिए की थी।

वहीं केएल राहुल ने कहा- स्कूल में मेरा पहला टूर बहुत भावुक कर देने वाला था। बच्चों ने ही मुझे इस वेंचर की शुरुआत करने के लिए मोटिवेट किया, जिसका हिस्सा अथिया का परिवार रहा है। जब मैंने इसके लिए क्रिकेट जगत के लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने इस महान काम में अपना योगदान देने के लिए आगे आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

केएल राहुल की बात करें तो टीम इंडिया का ये स्टार क्रिकेटर इस वक्त श्रीलंका दौरे पर खेले जा रहे वनडे सीरीज का हिस्सा है। ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल टीम इंडिया से दूर चल रहे थे, लेकिन इस सीरीज के लिए उन्होंने फिर से भारतीय टीम में वापसी की है।

Exit mobile version