Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)
कल (14 अप्रैल) IPL 2024 में सुपर संडे का दिन था, जहां दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार का कारण बताया। पांड्या ने माना है कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हालांकि, उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मथीशा पथिराना ने गेंदबाजी की, वो इस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर गया।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताई मुंबई इंडियंस की हार की वजह
वहीं हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को लेकर भी बयान दिया है और कहा है कि वे विकेट के पीछे खड़े होकर बताते रहते हैं कि कब क्या करना है, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा के शतक को लेकर कुछ भी नहीं कहा। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार्दिक पांड्या ने कहा, “यह (लक्ष्य) निश्चित रूप से प्राप्त करने योग्य था, लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। पथिराना ने अंतर पैदा किया।
उन्हें इसकी समझ आ गई, स्टंप्स के पीछे एक आदमी (धोनी) है, जो उन्हें बताता है कि क्या काम कर रहा है, इससे मदद मिलती है। यह (पिच) थोड़ी बाउंस कर रही थी और मुश्किल हो रही थी। यह अच्छी बल्लेबाजी करने और इंटेंट बरकरार रखने के बारे में थी। पथिराना के आक्रमण में आने और दो विकेट लेने तक हम (रन चेज में) काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे।”
अंत में मुंबई के कप्तान ने कहा कि, “यह इस बारे में था कि उस समय सबसे अच्छा क्या है, हम कुछ अलग कर सकते थे। मुझे पर्सेंटेज क्रिकेट खेलना पसंद है, स्पिन के बजाय सीमर्स के खिलाफ उसके (दुबे) लिए यह मुश्किल होता। हम अगले चार मैचों के लिए तैयार हैं, अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है, इंटेंसिटी बरकरार रखने की जरूरत है।”
आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में चार मुकाबले हार चुकी है। अभी भी टीम को 8 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से चार मुकाबले घर पर खेले जाने हैं। लेकिन टेंशन वाली बात ये है कि, मुंबई इंडियंस ने घर पर एक ही मुकाबला अब तक जीता है।