Charlie Cassell (Pic Source-X)
स्कॉटलैंड के युवा तेज गेंदबाज चार्ली कैसल ने दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के वनडे डेब्यू के बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल के रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें, स्कॉटलैंड के चार्ली कैसल ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के ओमान के खिलाफ आज यानी 22 जुलाई को खेले गए मुकाबले में 5.4 ओवर में 21 रन देकर सात विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने अपने डेब्यू मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उन्होंने यह उपलब्धि जुलाई 2015 में हासिल की थी। बता दें, चार्ली कैसल को क्रिस सोल की जगह स्कॉटलैंड टीम में शामिल किया गया था जो व्यक्तिगत कारण की वजह से अनुपलब्ध थे। चार्ली कैसल ने शुरुआती 9 गेंदों में जीशान मकसूद और अयान खान का विकेट झटका। भले ही चार्ली कैसल हैट्रिक पूरी न कर पाए हो लेकिन उसी की अगली गेंद पर उन्होंने ओमान के खालिद खेल को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई।
अपने दूसरे ओवर में उन्होंने शोऐब खान को आउट किया और 9 गेंदों के भीतर चार्ली कैसल ने बिना रन दिए चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन ने कहा कि, ‘हम लोग काफी खराब स्थिति से वापस आए थे क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे। काफी अच्छा लग रहा है कि हमने मैदान पर वापसी की और इस मैच को काफी अच्छी तरह से जीता। टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। चार्ली कैसल ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन टी20 खेलने हैं
बता दें, स्कॉटलैंड को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 सितंबर से 3 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्कॉटलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में वो जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे।
चार्ली कैसल ने अपने डेब्यू ही मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। अब देखना यह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में स्कॉटलैंड टीम में शामिल किया जाता है या नहीं?