Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज 8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर गांगुली ने फैन्स के बीच अपनी एक खुशी शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए ‘सौरव गांगुली मास्टरक्लास’ शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ ही ऑनलाइन लीडरशिप कोर्स भी लॉन्च किया।
गांगुली ‘दादा’ ने 8 जुलाई को टीम इंडिया की ओर से खेली गई अपनी कुछ बेहतरीन पारियों का एक वीडियो ट्वीट किया, जबकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बड़ी घोषणा के बारे में जानकारी दी। हालांकि, चर्चा ये थी कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने जन्मदिन पर बायोपिक की घोषणा करेंगे। वहीं कुछ ने सोचा था कि वह किसी राजनीति पार्टी में शामिल होंगे।
लेकिन ये सारी अटकलें और अफवाहें धरी की धरी रह गईं। गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 16 से अधिक वर्ष और अनगिनत मैचों के बाद… इस 51वें जन्मदिन पर, मैं आपके लिए अपनी सीखों का सारांश प्रस्तुत करता हूं। वे अब आपके हैं! सौरव गांगुली मास्टरक्लास, जो मेरा पहला ऑनलाइन लीडरशिप कोर्स है, की घोषणा करता हूं।
16+ years of international cricket and countless matches later… on this 51st bday, I sum up my learnings for you. They are now yours!
Announcing “Sourav Ganguly Masterclass”, an app that has my first-ever online course on leadership – https://t.co/fX0dM4NVTb
Thanks to… pic.twitter.com/Dek5fBzBM5
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 8, 2023
क्लासप्लस की मदद से ऐप को किया लॉन्च
‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ ने भारत में एजुकेटर्स और कन्टेंट क्रिएटर्स को अपने ऑनलाइन कोर्स प्रचारित करने में मददगार प्लेटफार्म क्लासप्लस की मदद से इस ऐप को लॉन्च किया है। दिलचस्प बात यह है कि दादा 2020 से क्लासप्लस से निवेशक के तौर पर जुड़े हुए हैं। गांगुली और क्लासप्लस इस कोर्स से होने वाली कमाई को समाज के वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे। इस कोर्स में ”लीडिंग विद ग्रेटनैस बाय सौरव गांगुली” लीडरशिप के विभिन्न स्किल्स को शामिल किया गया है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के पीछे सौरव गांगुली का नाम लिया जाता है। उनकी ऑन फील्ड आक्रामकता और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करने के कारण ही भारतीय टीम ने विदेशों में सफलता की नई इबारत लिखी, जिसे धोनी के बाद कोहली और अब रोहित शर्मा आगे बढ़ा रहे हैं।