Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly on Team India, Anushka Sharma, Ritika Sajdeh: अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है। भारतीय टीम भी अमेरिका में है और उसने अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। इसके बावजूद टीम इंडिया पर खिताब जीतने का काफी दबाव है।
साल 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। तब से इस खिताब का इंतजार जारी है। वहीं, अगर आईसीसी ट्रॉफी की बात करें तो 2013 के बाद से कोई भी खिताब नहीं जीता गया है। भारत के टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले सौरव गांगुली ने टीम के दबाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्रिकेट भारतीयों के लिए सबसे जुनूनी खेल है और जब भी भारतीय टीम विश्व कप में खेलती है, भावनाएं चरम पर होती हैं। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का मानना है कि टी20 विश्व कप में सफल होने के लिए राहुल द्रविड़ और उनकी टीम को और अधिक सहज होने की जरूरत है। पूर्व कप्तान के मुताबिक, ज्यादा दबाव का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा।
गांगुली ने अनुष्का और रितिका के बारे में क्या कहा?
रेवस्पोर्ट्स से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि भारत बहुत ज्यादा दबाव बनाने की गलती करता है, जो अक्सर विराट कोहली और रोहित शर्मा की पत्नियों को देखकर पता चलता है। उन्होंने कहा, ”अगर मैं राहुल द्रविड़ से कुछ कह सकता हूं तो वह यह होगा कि खिलाड़ियों को थोड़ा आराम करना चाहिए. जब मैं रोहित की पत्नी (रितिका सजदेह) को स्टैंड में देखता हूं, तो यह स्पष्ट होता है कि वह कितने दबाव में हैं. जब मैं विराट की पत्नी (अनुष्का शर्मा) को देखता हूं, तो मैं समझता हूं कि वह किस तरह का दबाव महसूस कर रही हैं।”
‘टीम इंडिया को बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए’: सौरव गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ”हम भारत पर बहुत अधिक दबाव डालने की गलती करते हैं। उदाहरण के लिए मैं 2003 विश्व कप फाइनल के बारे में सोचता हूं। अगर कुछ भी हो, तो बड़े मैच खेलते समय हमें ढीला-ढाला और तनावमुक्त होकर खेलना होगा। इसलिए टीम इंडिया को बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए। भारत 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा, जहां फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया से हार गया।”
वनडे विश्व कप में हार का कारण माना जाता है
गांगुली का मानना है कि अगर टीम खिताबी मुकाबले में थोड़ा शांत रहती तो शायद बेहतर प्रदर्शन करती। उन्होंने कहा, ”विश्व कप में फाइनल हारने के बावजूद मैं कहूंगा कि भारत सर्वश्रेष्ठ टीम थी। हमने टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेला। लेकिन फाइनल में हम शांत नहीं रह सके। मैं तो यही चाहता था। इसलिए अब टी20 वर्ल्ड कप में हमें आत्मविश्वास के साथ खेलना चाहिए और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए।”