Axar Patel (Photo Source: X/Twitter)
भारत के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर Axar Patel 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स तनाव से अब तक नहीं उबर पाए हैं, जिसके कारण वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
नतीजन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय चयनकर्ताओं ने 28 सितंबर को आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया।
Axar Patel को लेकर फेक इंस्टाग्राम पोस्ट हुए वायरल
जिसके कुछ ही घंटो बाद अक्षर पटेल के इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ विवादास्पद पोस्ट शेयर की गई, जो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई। दरअसल, अक्षर पटेल की इंस्टाग्राम स्टोरी के कुछ फर्जी स्क्रीनशॉट पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके माध्यम से उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के लिए ड्रॉप किए जाने पर निराशा जाहिर की।
यहां पढ़िए: होटल Radisson ने क्रिकेटर Hardik Pandya की जगह फैन को भेजा बुकिंग का मेल, ट्विटर पर मिली मजेदार रिएक्शन
यह वायरल पोस्ट BCCI और अक्षर के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने के संकेत दे रहे थे, जिसे देख कोई भी कह सकता था कि स्टार ऑलराउंडर राजनीती का शिकार हुए हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो इंस्टाग्राम पोस्ट के स्क्रीनशॉट फेक है, और उन्होंने इस तरह की कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, तो फिर डिलीट करने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है।
अक्षर पटेल की ओर से यह एक आधिकारिक घोषणा था कि उन्होंने इस तरह की कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, और ना ही उन्होंने डिलीट की है, और वो फेक स्क्रीनशॉट है, जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
Hello everyone!
There’s a fake screenshot doing the rounds today which is allegedly taken from @akshar2026’s Instagram page.
He has NOT posted any such story on his social media account, so the question of deleting it doesn’t arise.
Please treat this as an official…
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) September 29, 2023
Axar Patel Story 1. (Photo Source: Axar Patel/Instagram)Axar Patel Story 2. (Photo Source: Axar Patel/Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।