Haris Rauf (Pic Source-X)
पाकिस्तान टीम के शानदार तेज गेंदबाज हारिस रउफ की एक वीडियो आज यानी 18 जून को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता था कि वो कुछ फैंस के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और अब इसी को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपना पक्ष रखा।
वीडियो में देखा जा सकता था कि हारिस रउफ अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे हैं और बीच में फैंस ने उन्हें कुछ कह दिया जो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को अच्छा नहीं लगा। वो शुरुआती कुछ समय तक अपने आप को रोकते रहे लेकिन फिर उन्हें फैन की किसी बात पर बुरा लग गया और वो उसे करने के लिए तेजी से उसकी ओर भागे। हालांकि कुछ और भी लोग वहां मौजूद थे जिन्होंने हारिस रउफ को रोका। यही नहीं हारिस की पत्नी ने भी उन्हें शांत करने की काफी कोशिश की।
अब इसी पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था लेकिन अब जब वीडियो बाहर निकल ही गई है तब यह बेहद जरूरी है कि सभी को यह बताया जाए कि आखिर पूरा मामला क्या था। लोगों के बीच हमें सभी से उनका फीडबैक मिलता है। उनका हक है कि वो हमें सपोर्ट करें या हमारी आलोचना करें।
लेकिन जब बात मेरे परिवार वालों के ऊपर और माता-पिता के ऊपर आ जाती है तो यह बेहद जरूरी है कि आप सही नहीं कर रहे हैं। दूसरों के परिवार वालों के लिए और उनके काम की इज्जत करना बेहद जरूरी है।’
यह रहा हारिस रउफ का ट्वीट:
— Haris Rauf (@HarisRauf14) June 18, 2024
मोहम्मद हफीज ने भी इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा
पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने भी इसको लेकर अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा। मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया कि, ‘फैंस को यह पता होना चाहिए की व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जिंदगी क्रिकेटर की काफी अलग होती है और सभी से यह अपील है कि वो इन चीजों का बेहद ध्यान रखें।’
Fans should know how to respect the boundaries between personal & professional life of a cricketer. These are basic ethics & a humble request 🙏
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 18, 2024
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वो सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाई। हारिस रउफ ने भी इस टूर्नामेंट में काफी खराब गेंदबाजी की जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम के गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव नहीं बना पाए।