BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सैम कोंटास के आउट होते ही विराट कोहली ने ग्राउंड में बैठे लोगों से किया ये इशारा, देखकर बोलेंगे वाह किंग

सैम कोंटास के आउट होते ही विराट कोहली ने ग्राउंड में बैठे लोगों से किया ये इशारा, देखकर बोलेंगे वाह किंग

सैम कोंटास के आउट होते ही विराट कोहली ने ग्राउंड में बैठे लोगों से किया ये इशारा, देखकर बोलेंगे वाह किंग

Virat Kohli -Sam Konstas (Photo Source X)

बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांचवां मैच सिडनी में 3 जनवरी से शुरू है। पहले दिन 185 रनों पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट लेकर दिन का अंत किया। वहीं, दूसरे दिन इंडियन टीम पूरी जोश में मैदान में उतरी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाजों ने काफी तंग किया।

सैम कोंटास ने टीम इंडिया से पंगा लेकर किया गलत

बॉर्डर गावस्कर सीरीज थोड़ी ठंडी चल रही थी, लेकिन जैसे ही विराट कोहली-सैम कोंटास का विवाद हुआ उसके बाद से सीरीज में थोड़ी गर्माहट आ गई। खिलाड़ी एक दूसरे को स्लेज करना शुरू करने लगे और इन सभी के बीच पूरी टीम इंडिया ने सैम कोंटास को निशाने पर लिया। कोंटास हर खिलाड़ी को छेड़ रहे थे, भले ही कोहली के आउट होने के बाद इशारे करना हो, बुमराह के साथ नोकझोंक, या यशस्वी जायसवाल से पंगा लेना।

सिडनी टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह बुमराह से जानबूझकर लड़ने लगे। उसके बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी हालत खराब कर दी। कोंटास भारतीय गेंदबाजों के स्लेजिंग का जवाब अपने शॉट से नहीं दे पा रहे थे।

मोहम्मद सिराज का शिकार हुए सैम कोंटास

पहले विकेट की तलाश के लिए मोहम्मद सिराज ने सैम कोंटास को अपना निशाना बनाया। सिराज ने शानदार आउटस्विंगर गेंद फेंकी जिसे सैम कोंटास ने ड्राइव करने का प्रयास किया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों में गई और उनका कैच लपका गया। कोंटास 23 रन बनाकर आउट हुए।

सिराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने उसी ओवर में आउटस्विंगर गेंद के साथ ही ट्रैविस हेड को आउट किया जिनका कैच केएल राहुल ने स्लिप में पकड़ा।

विराट कोहली ने दर्शकों से कहा शोर मचाओ 

1 ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद सिराज ने पूरे जोश से जश्न मनाया और विराट कोहली ने भी उन्हें जॉइन किया। सबसे बेहतरीन पल तो तब देखने को मिला तब कोहली ने सिडनी के दर्शकों से इस विकेट का जश्न मनाने और शोर मचाने के लिए कहा। यह एक तरह से कोंटास को चिढ़ाने जैसा था, क्योंकि वह खुद भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने के बाद दर्शकों से शोर मचाने के लिए कहते हैं।

देखें-

Exit mobile version