ICC World Cup Trophy Sand Sculpture (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस बेहतरीन मैच से पहले प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक शानदार Sand Sculpture बनाया है और भारत को फाइनल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
सुदर्शन पटनायक ने 56 फीट लंबी विश्व कप ट्रॉफी की रेट की मूर्ति बनाई है जिसमें उन्होंने यह भी संदेश लिखा है, ‘Good Luck Team India’। यह उन्होंने उड़ीसा के Puri Beach में बनाई। यही नहीं इस Sculpture को बनाने में उनके इंस्टिट्यूट के बच्चों ने भी उनका काफी साथ दिया।
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ANI को बताया कि, ‘हमने यह खास Sand Sculpture भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शुभकामनाएं देने के लिए बनाया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार हमारी टीम जबरदस्त प्रदर्शन करेगी और यह ट्रॉफी अपने नाम करेगी। All The Best टीम इंडिया।’
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है भारतीय टीम
बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। इसके बाद मोहम्मद शमी ने इसी मैच में 7 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और उनको हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। एक और बात यह है कि भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाजों ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।